भिलाई 31 जुलाई 2025। लायन्स क्लब भिलाई ग्रेट, WE क्लब भिलाई ग्रेट एवं अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन भिलाई शाखा के संयुक्त तत्वाधान में होटल अमित इंटरनेशनल में श्रावणी तीज पर “सावन की फुहार – प्रकृति का श्रृंगार” नामक कार्यक्रम आयोजित किया गया।समारोह में प्रमुख रूप से चार्टर प्रेसिडेंट लायन अनिता अग्रवाल, लायन ऊषा अग्रवाल, लायन अनिता पांडेय, लायन सरोज अग्रवाल, लायन भारती अग्रवाल, लायन बबीता सोनी, WE मंजू बंसल, श्रीमती कविता गोयल उपस्थित थीं।समारोह का शुभारंभ भगवान अग्रसेन जी एवं सर मेल्विन जोन्स के तेलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। समारोह में सभी सदस्यों द्वारा एक एक पौधा लगाकर पर्यावरण का संदेश दिया गया।समारोह में सावन गीत लायन लता अग्रवाल ने प्रस्तुत किया। सदस्यों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। लायंस क्लब की ओर से “धरती की पुकार” नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। पर्यावरण का संदेश देती प्रस्तुति में वृक्षारोपण करने पर जोर दिया गया, प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की सलाह दी गई। केमिकल युक्त खाद का इस्तेमाल न करने पर भी जोर दिया गया।अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन की ओर से “ऑपरेशन सिंदूर” पर शानदार प्रस्तुति दी गई। WE क्लब भिलाई ग्रेट के द्वारा सावन गीत पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के गेम्स का भी आयोजन किया गया था जिनकी तैयारी भी थीम के अनुसार की गई थी। सभी सदस्यों को संस्थाओं की ओर से सुंदर उपहार भी भेंट किए गए। गेम्स में विजेताओं को ईनाम भी थीम के मुताबिक दिए गए।समारोह मे तीनो संस्थाओं के प्रमुख सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।
लायन्स क्लब भिलाई ग्रेट, WE क्लब भिलाई ग्रेट एवं अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन भिलाई के द्वारा तीज पर “सावन की फुहार – प्रकृति का श्रृंगार” नामक कार्यक्रम आयोजित

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment