भिलाई 11 जुलाई 2025। लायन्स क्लब भिलाई ग्रेट द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिला स्वावलंबन को बढ़ावा देने हेतु हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राधा कृष्ण मंदिर नेहरू नगर ईस्ट में 2 दिवसीय 11 एवं 12 जुलाई “आकर्षण एग्जिबिशन” का आयोजन किया गया है।एग्जीबिशन में मुख्य अतिथि के रूप में WE डिस्ट्रिक्ट 323-जी-3 की चार्टर डिस्ट्रिक्ट प्रेसीडेंट लायन अनिता अग्रवाल उपस्थित हुईं। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर के प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन किया।
उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए ये बहुत ही सराहनीय कदम है।एग्जीबिशन में कोलकाता, आगरा भिलाई, दुर्ग, रायपुर, बिल्हा, गोंदिया, बिलासपुर, राजनांदगांव, नागपुर आदि से महिला स्वावलंबी अपने सुन्दर सामानों के साथ स्टॉल लगाने हेतु आए हुए हैं। भगवान की सुंदर पोशाक, ज्वेलरी, पर्स, कुर्तियां, बेडशीट, कंफर्टर, साड़ियां, सुन्दर राखियां, किट्स, गिफ्ट आइटम, कलाकृतियां, बच्चों के खूबसूरत सामान, बड़ी, पापड़, सूखा नाश्ता, मुख वाश आदि वस्तुओं के खूबसूरत सुसज्जित स्टॉल लगे हुए हैं।लायन्स क्लब भिलाई ग्रेट के सदस्य सभी की सुख सुविधा का पूरा ध्यान रख रहे हैं। एग्जीबिशन में खरीददारी करने वालों का तांता लगा हुआ हैं। भिलाई ग्रेट के इवेंट की सभी सराहना कर रहे हैं।इस अवसर पर लायन्स क्लब भिलाई ग्रेट की प्रेसीडेंट लायन बबीता सोनी, सचिव लायन अर्चना गुप्ता, कोषाध्यक्ष लायन मीरा अग्रवाल, ऊषा अग्रवाल, भारती अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, सरोज दिनोदिया, अनिता पांडेय, सुनीता बल्लेवार, मंजू शर्मा, सुनीता शर्मा, मंजू बंसल, प्रभा पटेल, भावना ग़ुल्हाने, प्रमिला मित्तल सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।