भिलाई 28 अक्टूबर 2025। एमएसएमई उद्योगों के विभिन्न मुद्दों और चुनौतियों की पहचान करने तथा कार्यान्वयन हेतु सुझाव देने के लिए 27 नवम्बर को विमतारा हॉल, मधु पिल्लई चौक के पास, शांति नगर, रायपुर में एमएसएमई संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें क्लस्टर लेवल पर वर्कशॉप भी हुआ। अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंचे बीएसपी एंसिलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन दासगुप्ता ने दमदारी से अपनी बात रखी। उन्होंने एमएसएमई उद्योगों के समक्ष आ रही समस्याओं को विस्तार रूप से सबके समक्ष रखा।एंसिलरी अध्यक्ष श्री दासगुप्ता ने बताया कि बैंकों द्वारा उद्योगों को सीजीटीएमएसटी लोन नहीं दिया जाता है जो कि अच्छे कस्टमर हैं। बैंकों को ऑटोमेशन मशीनों के लोन पर रेट ऑफ इंटरेस्ट कम करना चाहिए। किसानों को जिस ब्याज दर पर लोन देते हैं उसी दर पर उद्योगों को भी लोन मिलना चाहिए। उन्होंने बैंक गारंटी पर स्टांप ड्यूटी हटाए जाने की भी मांग रखी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 में विकसित भारत की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की जो सोच है उसमें एमएसएमई सेक्टर का अहम रोल है।कार्यक्रम में एमएसएमई के डीएफओ लोकेश परघनिया, असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी दुर्ग रेंज राधाकृष्ण, कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर परवानी, उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्विन गर्ग सहित औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।
किसानों की तरह ही एमएसएमई उद्योगों को भी ब्याज दर पर लोन मिले: रतन दासगुप्ता,,,,,,रायपुर में एमएसएमई संवाद कार्यक्रम का आयोजन
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



