भिलाई 20 अप्रैल 2023। ख़्वाजा गरीब नवाज मस्जिद सुपेला मे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बृजमोहन सिंह द्वारा रोज़ा इफ्तार का कार्यक्रम आयोजित किया गया। रोजेदारों ने अपना रोज़ा खोलकर नमाज़ अदा की। के पश्चात इफ्तारी किया गया। पूर्व साडा उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह के यहां रोज़ा इफ्तार आयोजन का यह 30 वां वर्ष है। लगातार भिलाईनगर, वैशालीनगर, रिसाली क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों, मे यह कार्यक्रम आयोजित होते रहता है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर , अतुल चंद साहू, राजेश शर्मा, नंद कुमार कश्यप, केशव चौबे, दुर्गेश ताम्रकार, अशोक गुप्ता, ललित पाल, बंटू शर्मा, रामआसरे, महेंद्र यादव, आलविन एन्थोनी, आज़ाद अहमद अंसारी, मो यूनुस सिद्दीकी, मो आमिर अहमद, मो रज़ा सिद्दीकी, रमज़ान खान, इस्माइल खान, इसराइल भाई, सहित सैकड़ो रोजेदार शामिल हुए।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कराया रोजा इफ्तारी का कार्यक्रम,,,,, कई रोजेदार शामिल हुए

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment