भिलाई 15 सितंबर 2025। नगर निगम भिलाई के वार्ड क्रमांक 44, लक्ष्मीनारायण में लंबे समय से प्रतीक्षित सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ आज भूमि पूजन कार्यक्रम के साथ किया गया। इस सड़क का निर्माण लगभग 10 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन वार्डवासियों की उपस्थिति में बड़े ही हर्षोल्लास और विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ।भूमि पूजन का शुभारंभ नगर निगम भिलाई के उप नेता प्रतिपक्ष एवं वार्ड पार्षद श्री दया सिंह के करकमलों से किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे और उन्होंने इस पहल का स्वागत करते हुए नगर निगम एवं जनप्रतिनिधि को धन्यवाद ज्ञापित किया। उपस्थित लोगों ने बताया कि वर्षों से इस सड़क की जर्जर स्थिति के कारण उन्हें आने-जाने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। बरसात के दिनों में कीचड़ और गड्ढों से होकर गुजरना पड़ता था जिससे बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को विशेष कठिनाइयाँ होती थीं।कार्यक्रम के दौरान वार्डवासियों ने सामूहिक रूप से अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सड़क बनने से क्षेत्र की सुंदरता और यातायात दोनों में सुधार होगा। साथ ही लोगों की दैनिक दिनचर्या भी सुगम हो जाएगी।उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने इस अवसर पर कहा कि जनता की सुविधा और विकास कार्य उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि क्षेत्र की अन्य मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए भी निरंतर प्रयास जारी रहेंगे।इस अवसर पर बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे और सभी ने भूमि पूजन कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। लोगों ने एक-दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं और सड़क निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण होने की उम्मीद जताई।
नेता प्रतिपक्ष ने किया वार्ड क्रमांक 44 में 10 लाख की लागत से सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment