सरगुजा। 30 जून, 2025, (सीजी संदेश) : सरगुजा पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले मे बड़ी कार्यवाही करते हुए 03 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 175000/- रुपये कीमती 06 किलो 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया है। मामले मे आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा सख्त वैधानिक कार्यवाही की गई है। सरगुजा पुलिस द्वारा नशीले पदार्थो की खरीद फरोख्त में शामिल आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही है।
अवैध मादक पदार्थ की खरीद बिक्री एवं तस्करी मे संलिप्त आरोपियों पर सरगुजा पुलिस द्वारा लगातार पैनी नजर रखकर सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का 29 जून कों थाना कोतवाली पुलिस टीम कों मुखबीर जरिये सूचना मिला कि खैरबार रोड नहर किनारे पुलिया के पास सुनील विश्वास एवं अन्य 02 युवक प्लास्टिक बोरा मे अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर खरीद बिक्री कर रहे है, सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर तीनो संदिग्ध युवको की घेराबंदी किये जाने पर उपरोक्त संदेहीगण पीला रंग के प्लास्टिक बोरा रखे मिले। पुलिस टीम द्वारा संदेहियो से सुनसान जगह पर खड़े रहने एवं उनका नाम पता पूछने पर संदिग्धो द्वारा गोलमोल जवाब देते हुए अपना नाम (01) सुनील विश्वास आत्मज गोर्वधन विश्वास उम्र 37 वर्ष साकिन सरगवा मझलीपारा गांधीनगर हाल मुकाम चठिरमा थाना गांधीनगर (02) आशीष सिंह उर्फ मुन्ना आत्मज त्रिवेणी सिंह उम्र 29 वर्ष साकिन कोयलपुर पोस्ट माड़ा थाना माड़ा जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश (03) राकेश कुमार पनिका पिता शिव कुमार पनिका उम्र 23 वर्ष साकिन कोयलपुर पोस्ट माड़ा थाना माड़ा जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश का होना बताये, गवाहों की उपस्थिति मे संदेहियो के कब्जे से रखे हुए प्लास्टिक बोरा की तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से कुल 06 किलो 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल किमती लगभग 01 लाख 75 हजार रुपये जप्त किया गया हैं, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर बताया गया कि आरोपी सुनील विश्वास द्वारा उपरोक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा कापू से खरीद कर अम्बिकापुर लाकर आशीष सिंह एवं राकेश कुमार कों बिक्री करना बताया है, साथ ही आशीष सिंह एवं राकेश कुमार द्वारा उक्त गांजा की खरीदी कर अपने ग्राम सिंगरौली मध्यप्रदेश ले जाकर बेचना की योजना होना बताया गया है। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना कोतवाली मे धारा 20(सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों कों गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया हैं। सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उप निरीक्षक वंश नारायण शर्मा, प्रधान आरक्षक जगसाय मरकाम, आरक्षक शिव राजवाड़े, मंटू गुप्ता, विवेक राय, दीपक पाण्डेय, संजीव चौबे, अमरेश सिंह, संजीव पाण्डेय शामिल रहे।



