बलौदाबाजार-भाटापारा। 21 जून, 2025, (सीजी संदेश) : जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर कलेक्टर ने जिले के 08 आदतन अपराधियों को जिलाबदर किया है। जिनमें आदतन अपराधी प्रभु सेन, अशोक पटेल, राजकुमार बंजारे, जित्तू यादव, लुकेश्वर वैष्णव, अमित अवधेलिया, अजय मारकण्डेय एवं लोकेश टाडिया का नाम शामिल है। साथ ही पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा ने बताया कि जल्दी ही अन्य बदमाशों के ऊपर जिलाबदर की कार्यवाही की जाएगी।
जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिले में बदमाशों पर लगातार कार्यवाही हो रही हैं। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बलौदाबाजार-भाटापारा द्वारा एक साथ जिले के 08 आदतन अपराधियों को 01 वर्ष की कालावधि के लिए जिलाबदर कर दिया गया है। सांथ ही पुलिस द्वारा जिले के अन्य आदतन बदमाशों के ऊपर भी जिलाबदर की कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन कलेक्टर कार्यालय में भेजा गया है, जो कि अभी प्रक्रिया में हैं l
जिला कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3, 5 ख के तहत पारित आदेश 18 जून के अनुसार यह आदेश दिया है कि 24 घंटे के अन्दर सीमावर्ती जिला- बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, महासमुंद, सक्ति, बेमेतरा, सारंगढ़-बिलाईगढ़ तथा जिला क्षेत्र से 01 वर्ष की कालावधि के लिए बाहर चले जाए और जब तक यह आदेश लागू रहेगा, बिना वैधानिक पूर्वानुमति लिए इस जिले एवं उल्लेखित सीमावर्ती जिलों की सीमा में प्रवेश नहीं करना है। जिला बदर आरोपियों को इस आदेश का तुरन्त पालन करने और पालन न करने पर उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही के आदेश दिए गए हैं।
जिलाबदर आरोपियों के नाम-
1. प्रभु सेन निवासी ग्राम हथबंद थाना हथबंद
2. अशोक पटेल निवासी ग्राम हटौद थाना कसडोल
3. राजकुमार बंजारे निवासी ग्राम सरखोर थाना लवन
4. जीत्तू यादव निवासी ग्राम पुराना खर्वे थाना कसडोल
5. लुकेश्वर उर्फ सरोज वैष्णव निवासी ग्राम छतवन थाना राजादेवरी
6. अमित अवधेलिया निवासी ग्राम डोंगरा थाना लवन
7. अजय मारकंडे निवासी भगत सिंह वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
8. लोकेश टांडिया निवासी रामसागर पारा कसडोल थाना कसडोल



