भिलाई तीन 4 जनवरी 2025। डॉक्टर खूबचंद महाविद्यालय में आज एक लैब टेक्नीशियनन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या किन कारणों से किया है इसकी छानबीन जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खूबचंद महाविद्यालय में लैबटक्नीशियन के पद पर तिरुपति रामटेक 46 वर्ष कार्यरत था।
आज सुबह उसने महाविद्यालय जल्दी 9:30 बजे ही पहुंच कर केमिस्ट्री लैब को खुलवाया। लैब में सीलिंग पंख से रस्सी बांधकर फांसी का फंदा बनाकर झूल गया। मृतक भिलाई तीन पदम नगर का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है। भिलाई तीन का कॉलेज प्रशासन इस घटना को लेकर स्तब्ध है। तरह-तरह की चर्चा से बाजार गर्म है।