भिलाई 13 जून 2025 । दुखद विमान हादसे में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए क्षत्रिय कल्याण महासभा द्वारा सेक्टर 7 महाराणा प्रताप भवन में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महासभा के सभी पदाधिकारी, सदस्यों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और सम्मानित वरिष्ठ जन शामिल हुए। सभी ने गहरी संवेदना व्यक्त की और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी। भिलाई निगम के उपनेता प्रतिपक्ष,समाज के सदस्य दया सिंह ने ने कहा, यह हादसा पूरे देश के लिए एक गहरी क्षति है। हम मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएँ प्रकट करते हैं और इस कठिन समय में उनके साथ खड़े हैं। सभा में हादसे में जान गंवाने वाले सभी यात्रियों को श्रद्धांजलि देते हुए दीप प्रज्ज्वलित करके पुष्प अर्पित किए गए। कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया और हादसे से जुड़े पहलुओं पर शोक व्यक्त किया। क्षत्रिय कल्याण महासभा ने मृतकों के परिजनों के लिए भी भगवान से प्रार्थन की कि भगवान उन्हें इस पहाड़ जैसे दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करेंगे। इस अवसर पर दया सिंह, कौशलेंद्र प्रताप सिंह, गजेंद्र सिंह, शैलेद सिंह ,अजीत सिंह, सुरेश सिंह,विजय सिंह, संजय सिंह राठौर, राजेश सिंह, विश्वकर्मा सिंह, मनोज सिंह, बद्रीविशाल सिंह, भगवान सिंह,s n singh , अतेंद्र सिंह, उदय प्रताप सिंह, धनंजय सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल रहें।
विमान हादसा में मृतकों को क्षत्रिय कल्याण महासभा ने दी भावभीनि श्रद्धांजलि
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



