दुर्ग। 28 मार्च, 2023, (सीजी संदेश) : डॉ. अभिषेक पल्लव पुलिस अधीक्षक दुर्ग, संजय ध्रुव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर), श्रीमती मीता पवार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू के मार्गदर्शन में श्रीमती शिल्पा साहू उप पुलिस अधीक्षक IUCAW के द्वारा 28 मार्च को ग्राम भरदा कोनारी थाना पुलगांव में “खाकी की चौपाल” लगाई गई जिसमें ग्रामीण उपस्थित हुए, जहां उनकी समस्याएं, शिकायतों को उनसे पूछा गया और बच्चों को गुड टच बैड टच और उनके मदद के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में बताया गया। वहीं ग्रामीणों के द्वारा बहुत से कानूनों के बारे में जानने की जिज्ञासा प्रकट की गई जहां उनको साइबर सुरक्षा, घरेलू हिंसा अधिनियम, टोनही प्रताड़ना अधिनियम, विभिन्न महिला संबंधी कानून एवं शासन के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया है l डीएसपी शिल्पा साहू के द्वारा महिलाओं को अपनी आत्मरक्षा स्थिति को देखते हुए उपलब्ध वस्तुओं से कैसे इस्तेमाल करना है यह बताया गया एवं ग्रामीण को यातायात नियमों का पालन करना, डायल 112 के बारे मे बताया गया, साथ में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, जमीन संबंधी ठगी, केवाईसी और बैंकिंग संबंधी ठगी के संबंध में जानकारी दी गई और ग्रामीणों के द्वारा भविष्य में आगे भी इस तरह की चौपाल गांव में करने की बात रखी की गई! जहां रक्षा टीम एवं थाना के स्टाफ उपस्थित रहे।