भिलाई 5 सितंबर 2025। टीचर्स डे हमारे जीवन को आकार देने और हमारे समाज के भविष्य के निर्माण में टीचर्स की अमूल्य भूमिका के सम्मान के लिए समर्पित एक विशेष अवसर है। हर साल की तरह केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने 5 सितंबर, शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर टीचर्स के प्रति कृतज्ञता और सम्मान व्यक्त करने के लिए यह दिवस मनाया।इस वर्ष जामुल स्थित केएच टाइनी टाट में टीचर्स डे का आयोजन हुआ। मैनेजमेंट ने टीचर्स के प्रयासों को सम्मानित करने के लिए इस समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष के के झा,प्रिंसिपल विभा झा,डायरेक्टर निश्चय झा, एकेडमिक डायरेक्टर सृष्टि झा, अतिथि के रूप में उद्योगपति अरविंदर सिंह खुराना, दीप्ति खुराना, सीए प्रीयेश लेखवानी और विधि लेखवानी, उद्योगपति अंशुल जैन उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। वेलकम स्पीच एकेडमिक डायरेक्टर सृष्टि झा ने दिया। इस अवसर पर केएच मेमोरियल स्कूल, जवाहर नगर और केएच टाइनी टाट, दुर्ग और जामुल के टीचर्स ने मंच पर डांस की शानदार प्रस्तुति देकर खूब वाह वाही लूटी। संडे का महत्व बताने वाले एक नाटक का मंचन कर टीचर्स ने सबको हंसने पर मजबूर कर दिया।इस अवसर पर प्रिंसिपल विभा झा ने अपने चार दशकों के संघर्ष को याद किया। वह भावुक भी हुई। उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों ने उन्हें सब कुछ सिखा दिया। उन्होंने कभी धैर्य नहीं छोड़ा, कड़ी मेहनत की और लक्ष्य को टारगेट करते हुए अपनी पहचान बनाई। इसलिए वे चाहती हैं कि टीचर्स भी अपने काम में परफेक्ट बने।चेयरमैन के के झा ने टीचर्स का आह्वान किया कि हम पर विश्वास रखें, मैनेजमेंट आपके साथ सुख दुख में हमेशा खड़ा है। आप लोगों को कोई तकलीफ नहीं होने देंगे। बस आप लोग डेलिगेशन के साथ खूब मन लगाकर अपना काम कीजिए। कार्यक्रम को डायरेक्टर निश्चय झा ने भी संबोधित किया। उन्होंने भविष्य में मैनेजमेंट द्वारा टीचर्स के हित में उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि टीचर्स पथ-प्रदर्शक होते हैं। वे सिर्फ पढ़ना-लिखना ही नहीं सिखाते बल्कि अच्छे अनुशासन, संस्कार और जीवन जीने की सही कला भी सिखाते हैं।टीचर्स डे को यादगार बनाने के लिए, टीचर्स ने मनोरंजक गेम्स आयोजित कर खूब इंजॉय किया। कार्यक्रम में अंत में सभी टीचर्स और स्टाफ को गिफ्ट भेंट किए गए। वोट ऑफ थैंक्स मेडम दीक्षा वर्मा ने दिया।
टीचर्स को सम्मान देने केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने मनाया टीचर्स डे, मंच पर डांस कर टीचर्स ने दिन को बनाया यादगार

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment