भिलाई। 15 मई, 2024, (सीजी संदेश) : भिलाई नगर सेक्टर 7 क्लब में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चों ने कराटे इण्डिया आर्गेनेसन द्वारा आलइनडिया कराटे चैंपियनशिप देहरादून उत्तराखंड में दिनांक 8 मई से 12 मई को सम्पन्न हुआ जिसमें भिलाई इस्पात क्लब सेक्टर 7 में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे के. रामू ने भाग लिया एवं सीनियर में ब्रॉन्ज मैडल प्राप्त किया। प्रशिक्षक जी अमर द्वारा उन्हें प्रशिक्षण दिया लगातार सेक्टर 7 के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रदेशों में भाग लेकर मैडल प्राप्त कर रहे हैं। भिलाई इस्पात मज़दूर संघ के महामन्त्री एवं इस्पात क्लब सेक्टर 7 के सचिव चिन्ना केशवलु ने उन्हें बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की आगे लगातार हर प्रकार की मदद करने का आश्वासन दिया ।भिलाई नगर एवं छत्तीसगढ़ का नाम गौरवान्वित किया।