भिलाई 4 अगस्त 2023।अनलिमिटेड जूड़ो अकादमी द्वारा दुर्ग जिला एवं छत्तीसगढ़ प्रत्येक जूड़ो संघ के तत्वाधान में 5 अगस्त से 6 अगस्त 2023 को हाउसिंग बोर्ड 32 एकड़ भिलाई स्थित जूड़ों क्लब में 23 वी जूनियर एवं सीनियर जूडो प्रतियोगिता (पुरुष , महिला) का आयोजन किया जा रहा है। उक्त राज्य स्त्री जूडो प्रतियोगिता में राज्य के समस्त पंजीकृत युवक खिलाड़ी एवं अधिकारी अपने जिला जूडो संघ के अंतर्गत भाग ले सकते हैं। जूनियर वर्ग में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों की आयु 15 वर्ष से अधिक एवं 21 वर्ष से कम होना आवश्यक है तथा सीनियर वर्ग में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों की आयु 15 वर्ष से अधिक होना आवश्यक है। खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के पूर्व आयु प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड मूल प्रस्तुत करना होगा।जूनियर एवं सीनियर जूडो प्रतियोगिता पुरुष एवं महिला वर्ग में 7-7 वजन समूह में खेली जावेगी, प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय जूडो महासंघ एवं भारतीय जूडो महासंघ के नियम एवं उप नियम के अनुसार होगी।उल्लेखनीय है कि भारतीय जूडो महासंघ के तत्वाधान में जूनियर राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता दिल्ली तथा सीनियर राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता जयपुर राजस्थान मे क्रमशः28 अगस्त से 2 सितंबर एवं 1अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक आयोजित की जा रही है, छत्तीसगढ़ की 23वी राज्यस्त्रीय जूडो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले जूड़ों खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।प्रतियोगिता के संचालन के लिए राज्य के समस्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय रेफरियो को आमंत्रित किया गया है।