भिलाई 4 जनवरी 2025। भाकपा माले लिबरेशन छत्तीसगढ़ राज्य कमेटी ने बस्तर संभाग के बीजापुर जिला में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की जघन्य हत्या पर तीव्र रोष जाहिर किया है तथा उनके परिजनों व दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. भाकपा माले ने हत्याकांड की न्यायिक जांच कराने तथा दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है .
बयान में आगे कहा गया है कि यह हत्याकांड ठेकेदार- प्रशासन -नेताओं के भ्रष्टाचार के गठजोड़ का प्रतीत हो रहा है.भाकपा माले ने छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता और लोकतंत्र पर लगातार हो रहे हमले पर गंभीर चिंता जाहिर की है. उक्त बाते प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बृजेंद्र तिवारी राज्य सचिव, भाकपा माले,छत्तीसगढ़ ने कही है।