दुर्ग। 15 नवम्बर, 2023, (सीजी संदेश) : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, एसपी रामगोपाल गर्ग और आब्जर्वर ने आज सेक्टर अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर निर्वाचन संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर अरविंद एक्का, नगर निगम आयुक्त व अपर कलेक्टर रोहित व्यास, उप जिला निर्वाचन अधिकार बजरंग दुबे सहित जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर उपस्थित थे। कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने कहा कि सेक्टर अधिकारी संबंधित पुलिस अधिकारी के साथ संयुक्त क्षेत्र भ्रमण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि सेक्टर अधिकारी को संबंधित क्षेत्र का सम्पूर्ण जानकारी होना चाहिए। इसी प्रकार अपने सेक्टर से लगे हुए दूसरे सेक्टर के भी सेक्टर अधिकारी से समन्वय बनाकर रखें। ताकि भ्रमण के दौरान संबंधित क्षेत्र के घटना की जानकारी उन्हें दिया जा सके। उन्होंने कहा कि अधिकारी संबंधित क्षेत्र के मतदान केन्द्रों की व्यवस्था से वाकीफ हो जाएं। मतदान केन्द्रों में बिजली, पानी, शौचालय आदि की समुचित प्रबंध हो, यह सुनिश्चित किया जाए। मतदान केन्द्र में कोई भी दिक्कत आने पर आरओ एवं माइक्रो आब्जर्वर से बात करने को कहा।
उन्होंने बताया कि मतदान दिवस 100 मीटर के एरिया में मतदाता के अलावा दूसरे व्यक्ति नहीं रहेंगे, इस पर अधिकारी विशेष ध्यान देंगे। पोलिंग बूथ में किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो पुलिस कंट्रोल रूम मोबाइल नम्बर 9479192099 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र में मॉक पोल समय से पहले ई.व्ही.एम.-वी.वी.पेट कनेक्ट करने की प्रक्रिया पूरी हो जानी चाहिए। सेक्टर अधिकारी रूट चार्ट के आधार पर मतदान केन्द्र का निरीक्षण करें। निर्धारित रूट चार्ट के आधार पर ही मतदान दलों का वाहन जाएगी और उसी मार्ग से वापस भी होगी। कौन सी वाहन को किस रूट से जाना है, मार्ग अवलोकन कर लिया जाए। मतदान दलों को मानस भवन, साईंस कॉलेज व पॉलीटेक्नीक दुर्ग से सामग्री वितरण किया जाएगा। सेक्टर अधिकारी सामग्री वितरण के दिन संबंधित मतदान दलों से संपर्क स्थापित करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पूरी पारदर्शिता के साथ चुनाव हो, इसके लिए सेक्टर अधिकारी आयोग के सभी दिशा-निर्देश भली-भांति अध्ययन कर लेवें।
पुलिस अधीक्षक रामगोपाल गर्ग ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया में सेक्टर और पुलिस अधिकारियों को सतर्क होकर काम करना है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पुलिस विभाग एवं अन्य विभागों के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को शत्-प्रतिशत मतदान में भाग लेना है, इस हेतु वे पोस्टल बैलेट हेतु आवेदन प्रस्तुत करना सुनिश्चित कर लें। निर्वाचन कार्य के लिए बताए गए सभी प्रकार की निर्देशों और आदेशों से भली-भांति व रू-ब-रू होकर निर्वाचन कार्य को संपन्न कराना है। उन्हांेने सभी मतदान अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए निर्वाचन कार्य के सफलतापूर्वक संपादन में अपनी सार्थक उपयोगिता साबित करने कहा।