दुर्ग, 21 अप्रैल 2024/ आबकारी आयुक्त श्रीमती आर शंगीता के निर्देश एवं कलेक्टर दुर्ग सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के दिशा-निर्देश व सहायक आयुक्त आबकारी राजेश जायसवाल के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिले में अवैध मदिरा विक्रय के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है।आबकारी विभाग दुर्ग एवं रेलवे पुलिस बल दुर्ग की संयुक्त टीम द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन को ध्यान में रखकर रेलवे स्टेशन दुर्ग में यात्रियों की जाँच तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी के दौरान रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, गोंदिया-बिलासपुर लोकल ट्रेन के यात्रियों के सामान की तलाशी मुस्तैदी से की गई एवं यात्रियों को बताया गया कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध व्यक्ति एवम् गतिविधि की तत्काल सूचना कंट्रोल रूम के नंबर पर करें। जिले में अवैध मदिरा के विक्रय, धारण एवं परिवहन के नियंत्रण हेतु आम नागरिकों की सहभागिता के लिए टेलीफोन शिकायत नम्बर उपलब्ध करायी गई है, जिसके अन्तर्गत आबकारी विभाग दुर्ग के कार्यालयीन टेलीफोन नम्बर 0788-2325836 पर 24×7 घण्टे सम्पर्क किया जा सकता है तथा अपने आस-पास के क्षेत्रों में अवैध मदिरा के विक्रय, परिवहन एवं धारण करने वाले आरोपियों के विरूद्ध शिकायत दर्ज कराया जा सकता है। इस संयुक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी धीरज कन्नौजिया, सुप्रिया तिवारी, पंकज कुजूर तथा आबकारी उप निरीक्षक भुनेश्वर सेंगर, हरीश पटेल, अरविंद साहू, भूपेन्द्र नेताम, प्रियांक ठाकुर, अनामिका टोप्पो, आर. पी. एफ के निरीक्षक संजीव सिन्हा उप निरीक्षक एवं आबकारी मुख्य आरक्षक/आबकारी आरक्षक, आर. पी एफ के प्रधान आरक्षक् / आरक्षक तथा डॉग स्क्वाड टीम द्वारा संपादित किया।