दुर्ग। 01 जुलाई, 2024 (सीजी संदेश) : अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी शहर दुर्ग की जानिब से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मोहर्रम का सालाना जलसा का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जलसा का कार्यक्रम इस वर्ष 8 जुलाई 1मोहर्रम सोमवार से 17 जुलाई 10मोहर्रम बुधवार तक बड़े ही शानो शौकत के साथ मनाया जा रहा है. अंजुमन के सेकेंटरी जुनैद आज़मी ने बताया जिक्र ए शोहदाए क़र्बला का प्रोग्राम इस वर्ष 59वा साल है. और यह कार्यक्रम 7 जुलाई रविवार को बाद नमाज़ मगरिब ईदगाह मैदान मे परचम कुसाई की जाएगी. जिसमे मुस्लिम समाज के सभी उलमा किराम उपस्थित रहेंगे. और प्रवचन करने आ रहे महेमान मुफ़्ती क़ासिम उल क़ादरी कासीपुर उत्तराखंड से तसरीफ ला रहे है. जो 1 मोहर्रम से लेकर 10 मोहर्रम तक कार्यक्रम मे उपस्थित रहेंगे. और साथ ही साथ इस कार्यक्रम मे दुर्ग शहर मे पहली बार मुस्लिम धर्म गुरु पैगम्बर साहब के वंसज आले नबी औलादे अली फर्ज़न्दे गौसे आज़म शाहजादे सिमना हज़रत मौलाना सैय्यद मोहम्मद सलमान अशरफ अशरफी उल जिलानी साहब अम्बेडकर नगर किछोछा शरीफ उत्तरप्रदेश से भी तशरीफ़ ला रहे है. जो 8 मोहर्रम से लेकर 10 मोहर्रम तक कार्यक्रम मे उपस्थित रहेंगे और कौम से ख़िताब करेंगे. वही कार्यक्रम तकिया पारा वार्ड 08 ईदगाह मैदान मे होगा. और इस साल बारिश को देखते हुए कार्यक्रम स्थल मे वाटर प्रूफ पंडाल की व्यवस्था की गई है. कार्यक्रम ठीक रात 10बजे शुरू हो जायेगा. अंजुमन के सदर अज़हर पटेल ने कार्यक्रम मे ज्यादा से ज्यादा उपस्थिति होने अपील की है।