जशपुर। 02 अगस्त 2025, (सीजी संदेश) : जशपुर पुलिस द्वारा जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत 31 दिन (01माह) में 32 गुम बच्चों को ढूंढ निकाला। जिसमें प्रदेश के भीतर व दूसरे प्रदेश जाकर भी गुम बच्चों को ढूंढ कर लाया गया। 32 दस्तयाब नाबालिक बच्चों में 28 बालिका व 4 बालक शामिल हैं।जिनमें से 11 गुम बच्चों को जिले से बाहर व दुसरे प्रदेशों से ढूंढ कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया है।
गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व व दिशानिर्देश पर जशपुर पुलिस के द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम बच्चों को ढूंढने विशेष अभियान चलाया गया था, जिसके तहत थानों में दर्ज गुम बच्चों के प्रकरणों में, उन्हें खोजने हेतु पुलिस की विशेष टीम गठित कर, गुम बच्चों की पता साजी का प्रयास किया जा रहा था, जिसके लिए पुलिस के द्वारा पुलिस की टेक्निकल टीम व गुम बच्चों के परिजनों का भी सहयोग लिया जा रहा था, साथ ही पुलिस के द्वारा अपने मुखबिरी तंत्र को भी मजबूत किया गया था।
जशपुर पुलिस के द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत विशेष प्राथमिकता के आधार पर गुम बच्चो की पतासाजी कर जिले में दर्ज कुल 55 गुम बच्चों के प्रकरणों में से 32 गुम बच्चों को ढूंढ सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है जिसमें 28 नाबालिक बालिका व 4 नाबालिक बालक शामिल हैं। पुलिस के द्वारा जिले से व प्रदेश से बाहर जाकर 11 गुम बच्चों को सकुशल दस्तयाब कर वापस गया है, जिसमें 04 बच्चों को रायगढ़ जिले से,01 बच्ची को मध्य प्रदेश से, गुजरात से 01 नाबालिक बालिका, दिल्ली से 02 नाबालिक बालिका, महाराष्ट्र व हिमाचल प्रदेश से एक -एक गुम बालिका तथा उड़ीसा से एक नाबालिक बालक को ढूंढ उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है, शेष 21 गुम बच्चों को जशपुर जिले के क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों से ढूंढ कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। शेष गुम बच्चों को ढूंढने हेतु पुलिस के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है, जिन्हें भी शीघ्र ही ढूंढ लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि गुम नाबालिक बच्चियों के अधिकांश प्रकरणों में उन्हें शादी का झांसा देकर भगा ले जाया गया था, जिसमें पुलिस के द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है, कुछ प्रकरणों में गुम बच्चे, काम की तलाश व घूमने के लिए घर वालों को बिना बताए चले गए थे, पुलिस के द्वारा दस्तयाब बच्चों की काउंसलिंग करवा कर, सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस के द्वारा संवेदनशीलता का परिचय देते हुए ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक माह में 32 बच्चों को ढूंढ उनके परिजनों के चेहरों पर मुस्कान लौटाई है, गुम बच्चों को ढूंढने ऑपरेशन मुस्कान निरंतर जारी रहेगा।
जशपुर पुलिस ने 31 दिन में 32 गुम बच्चों को ढूंढ निकाला, नाबालिक बच्चों में 28 बालिका व 4 बालक शामिल, गुम बच्चों को ढूंढने ऑपरेशन मुस्कान निरंतर रहेगा जारी
 
            Chhattisgarh no.1 News Portal
        
				                    Leave a comment
				            
            


 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
											 
                                 
                             
 
         
         
        