जांजगीर-चंपा। 26 जून, 2025, (सीजी संदेश) : जांजगीर चांपा पुलिस 04 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर और बोल सकने में अक्षम बच्चे को गुमशुदगी के 24 घंटे के भीतर तलाश लिया। मामला थाना मुलमुला क्षेत्र के ग्राम पकरिया का है जहां से गुमा बच्चे को पुलिस ने रात भर मे खोज निकाला जो कि बिलासपुर में मिला। पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व मे रात भर सर्च ऑपरेशन चाला। गुम बालक बिलासपुर के सेवा भारती मातृ छाया (शिशु गृह) में सुरक्षित हैं, जिसको लेने के लिए पुलिस टीम रात में ही रवाना हो चुकी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना मुलमुला क्षेत्र के ग्राम पकरिया में एक 04 वर्षीय बालक लव कुमार कश्यप जिसका दिमाकी हालत कमजोर है, जो बोल नहीं पाता है। वह अपने घर से आज सुबह 11 बजे कही चला गया था। जिसके संबंध में घटना की जानकारी लेने के संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वतः गुम बालक के घर जाकर उनके परिजनों से मिले एवं गुम बालक के संबंध में पूछताछ किया गया। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के नेतृत्व में पता चला कि गुम बालक बिलासपुर के सेवा भारती मातृ छाया (शिशु गृह) में सुरक्षित हैं, जिसकी सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुलमुला पारस पटेल एवं उनके टीम तथा सायबर टीम तत्काल बिलासपुर गुम बालक को लेने हेतु रवाना हुआ है।
04 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर और बोल सकने में अक्षम बच्चे को गुमशुदगी के 24 घंटे के भीतर तलाश लिया जांजगीर चांपा पुलिस ने तलाशा

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment