रायपुर। 15 अगस्त, 2025, (सीजी संदेश) : जन शिक्षण संस्थान रायपुर में देश की आज़ादी का 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संस्था के अध्यक्ष ठाकुर राम सिंह ने झंडारोहण करने के पश्चात् अपने सम्बोधन में कहा कि कौशल सबसे महत्वपूर्ण है और कौशल जब अनुभव में बदलती है तो व्यक्ति दक्ष हो जाता है, शैक्षणिक योग्यता के साथ ही सभी व्यक्ति को अपने कौशल में वृहद अनुभव को स्थान देना चाहिये। पूर्व के समय में कौशल और अनुभव के आधार पर जिसमें नर्स, राजमिस्त्री आदि प्रोफेशनल लोग अपने कार्यों में दक्ष हो गए थे।
उन्होंने कहा कि अपने कौशल को पहचान कर उसमे दक्ष होने का अवसर आपको संस्थान के माध्यम से मिल रहा है। मार्केट की मांग के अनुरूप स्वयं को अपग्रेड करें। उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
संस्था की उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता यदु ने कहा कि हमें अपने जिम्मेदारियों और कर्तव्यों की ओर भी सचेत होने की आवश्यकता है इस बार की थीम “नया भारत” पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि नए भारत की सोच के अनुरूप हमें ढलना होगा। अपने कौशलों का उपयोग हमें शिक्षण प्रशिक्षण के साथ ही स्वरोजगार को बढ़ावा देना है।
संस्था के निदेशक अतुल सिंह ने कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार की थीम “Be Skilled Be Independent” पर जोर देते हुए कहा कि कहा कि आप सब भी कौशल विकास के साथ साथ भारत को एक नए आयाम की तरफ ले जा सकते हैं और भारत को नंबर वन बना सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि मंत्रालय द्वारा JSS के कार्यों और स्ट्रक्चर में धीरे धीरे परिवर्तन किया जा रहा है उसके अनुरूप भी हमें गतिशील होना है। स्वयं को अपडेट करते रहेंगे तो ही हम मार्केट में बने रहेंगे, किसी भी एक क्षेत्र में पीछे हुए तो लोग हमसे आगे निकल जायेंगे।
मंत्रालय के निर्देशानुसार कौशल का दशक विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों में आयोजित किया गया जिसमे संस्थान के प्रशिक्षार्थियों द्वारा रंगोली, मेंहदी, भाषण, निबंध लेखन, कौशल प्रतियोगिता, प्रदर्शनी, डिजिटल स्किल आदि गतिविधियों में शामिल प्रशिक्षणार्थियों को सर्टिफिकेट वितरित किया गया।
संस्थान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता, सेल्फी जोन, सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
जन शिक्षण संस्थान रायपुर ने देश की आज़ादी का 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment