भिलाई। 23 अगस्त, 2024, (सीजी संदेश) : दुर्ग पुलिस ने सूखे नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 6 ग्राम हेरोईन जिसकी कीमत 40 हजार रुपए है जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला जामुल थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकर नगर का है मुखबिर के जरिए प्राप्त सूचना के आधार पर जामुल पुलिस एवं ACCU दुर्ग की टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को धर दबोचा। आरोपियों के कार की तलाशी लेने पर चाकू भी बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने कार जप्त कर NDPS Act की धारा 21 (ख), 22 एवं धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को न्यायिक निर्माण पर भेजा है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा ‘एक युद्ध नशे के विरूद्व’ चलाये जा रहे सकंल्प अभियान के तहत सूखा नशा पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु निर्देश जारी किया गया है। इसी तारतम्य में दुर्ग पुलिस के द्वारा जिले में नशा के सौदागरो पर शिकंजा कसने हेतु कार्यवाही की जा रही है कि आज 23 अगस्त को मुखवीर से सूचना मिली कि 02 व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ हेरोईन (चिटटा) का खुर्सीपार से शंकर नगर जामुल की ओर अपने चार पहिया वाहन सिल्वर रंग की डस्टर कार से परिवहन कर रहे है कि सूचना से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराने पर त्वरित कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर (शहर), नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम हेम प्रकाश नायक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय एवं निरीक्षक तापेश नेताम प्रभारी ACCU के नेतृत्व में थाना जामुल एवं ACCU की संयुक्त टीम गठित कर रवाना किया गया कि मुखबीर की सूचना के अनुसार एस एस अस्पताल शंकर नगर, थाना जामुल अंतर्गत सिल्वर रंग की डस्टर कार क्रमांक CG 10 NC 9998 को रोककर चेक करने पर 02 व्यक्तियों के पास से मादक पदार्थ हेरोईन (चिटटा) एवं चिटटा बिक्री हेतु इलेक्ट्रानिक तराजू एवं वाहन में रखे चाकू बरामद किया गया है आरोपियो के द्वारा घटना में उपयोग की जा रही वाहन कार क्रमांक CG 10 NC 9998 को भी पुलिस के द्वारा जप्त कर NDPS Act की धारा 21 (ख), 22 एवं धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर दोनो आरोपी रोशन कुमार साव एवं दीपक गुप्ता को गिरप्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक मुरलीधर कश्यप, आरक्षक रिंकू सोनी, गुनीत राम निर्मलकर, राकेश चौधरी तथा थाना जामुल के आरक्षक अजय सिंह, गंभीर जाट, बालेन्द्र द्विवेदी, चेतमान गुरुंग, एस० दिनेश, सुनील ठाकुर की भूमिका सराहनीय रही।