भिलाई। 01 अगस्त, 2025, (सीजी संदेश) : किसान से जमीन खरीदी का सौदा कर प्रताड़ित कर किसान को आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने वाले आरोपी जमीन दलाल को जामुल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला जामुल थाना अंतर्गत ग्राम ढौर का है। जहां रहने वाला मृतक जुगल किशोर बंजारे अपनी स्वयं की ग्राम ढौर स्थित पैतृक भूमि को आर्थिक तंगी एवं स्वयं के ईलाज हेतु बिक्री करने जमीन जमीन दलालो से संपर्क किया, आरोपियों द्वारा वर्ष 2021 में जुगल किशोर से भूमि का सौदा कर रजिस्ट्री नहीं कराने व मृतक को पैसा नहीं देने के कारण परेशान होकर जुगल किशोर ने वर्ष 2024 में फांसी लगाकर आत्महत्या किया था। मामले में शामिल दो अन्य आरोपियों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम ढौर का रहने वाला मृतक जुगल किशोर बंजारे द्वारा अपनी स्वयं की ग्राम ढौर स्थित पैतृक भूमि को आर्थिक तंगी एवं स्वयं के ईलाज हेतु बिक्री करने जमीन दलाल प्रदीप यादव, इन्द्रजीत यादव एवं राहुल सिन्हा से वर्ष 2021 में सौदा तय किया था। जमीन दलालो द्वारा रजिस्ट्री नहीं कराने व मृतक को पैसा नहीं देने के कारण परेशान होकर वर्ष 2024 में फांसी लगाकर आत्महत्या किया था। मर्ग जांच पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया
जामुल पुलिस द्वारा मामले को संज्ञान मे लेकर आरोपी प्रदीप यादव को घेराबंदी कर पकड़ गया। आरोपी से पुछताछ करने पर अपने साथी इन्द्रजीत यादव एवं राहुल सिन्हा के साथ मिलकर किसान मृतक जुगल किशोर बंजारे की भूमि को 35,00,000/- रूपये में वर्ष 2021 में खरीदी करने का सौदा तय कर कुछ रकम एडवांस दिया एवं किसान द्वारा अपनी भूमि को किसी अन्य व्यक्ति को बिक्री न कर सके इकरारनामा कर रजिस्ट्री हेतु टाल-मटोल करते रहना बताया। मृतक द्वारा जमीन दलालो द्वारा प्रताड़ित करने से परेशान होकर तीनो के नाम पर एक सोसाईडल नोट लिखकर फांसी लगाकर आत्महत्या किया। मर्ग जांच पर सोसाईडल नोट का परीक्षण कराया गया। परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त पश्चात अपराध दर्ज कर कार्यवाही किया गया है। आरोपी को 31 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि महफुज खान, आर. चेतमान गुरूंग, रत्नेश शुक्ला, दीपक सिंह, राधे यादव, प्रदीप सिंह एवं तिरथ बंजारे का विशेष योगदान रहा।
अपराध क्र. : 648/2025
धारा: 306, 34 भादवि
आरोपी – प्रदीप यादव पिता स्व. भगवान यादव उम्र 33 साल निवासी लक्ष्मी मार्केट मधुरम ज्वेलर्स के पास राजीव नगर सुपेला थाना सुपेला जिला दुर्ग छ.ग.।
किसान से जमीन खरीदी का सौदा कर आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने वाले आरोपी को जामुल पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment