भिलाई। 04 जनवरी, 2024, (सीजी संदेश) : आकाशगंगा सुपेला स्थित सब्जी मंडी में इन दिनो लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, सब्जियों की आवक जावक बढ़ने से सब्जी मंडी में जाम की स्थिति बनती है। यातायात जाम के कारण व्यापारी और राहगीर में कई बार झगड़ा लड़ाई और तू तू मैं मैं तक की नौबत आ जाती हैं। सुपेला सब्जी मंडी में चारों तरफ से गाडियां आती है और सब्जी व्यापारी बीच रोड में ट्रक, मेटाडोर, पिकप, ऑटो आदि अन्य गाड़ियों से सब्जियां लोड अनलोड करते हैं उन्हें राहगीरों से कोई मतलब नहीं होता। रोजाना किसी न किसी से झगड़ा होना यहां आम बात है व्यापारी और सब्जी लोड करने वाले मजदूरों की संख्या ज्यादा होने के कारण राहगीर को ही अन्य रोड का सहारा लेना पड़ता है सुपेला और ढिल्लन कंपलेक्स वाली रोड पर तो कई बार पैदल चलना भी मुश्किल होता है क्योंकि चारों ओर रोड के बीच में कैरेट रखकर टमाटर, मटर व अन्य सब्जिवो को लोडिंग और लोडिंग किया जाता है। जो अन्य प्रदेशों में भेजे जाते हैं सब्जी व्यापारियों को केवल अपने धंधे से मतलब होता है आम नागरिकों की परेशानियों से उनका कोई लेना-देना नहीं होता, साथ ही सडी गली सब्जियों को नालियों एवं रास्ते में फेंक देने से जानवर भी आसपास मंडराते रहते हैं। जिसके कारण नालियां जाम हो रही है और उनमें कीड़े बजबजा रहे हैं। मजदूरों ने यहां से गुजरने वाले निगम के पानी के पाइप लाइन को फोड़कर नहाने धोने के लिए पाइप लगाकर इस्तेमाल कर रहे हैं, यातायात विभाग को इससे कोई मतलब नहीं है, यही हाल नगर निगम का है इन सभी का अपना अपना राग और अपना अपना डफली वाली स्थित है।