भिलाई 5 जून 2023। नुसी ट्रेनिंग सेंटर के कार्यालय लोनावाला महाराष्ट्र में विगत दिनों स्टील मेटल एंड इंजीनियरिंग वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (स्मेफी ) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष एस त्यागी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन करते हुए स्मेफी के महासचिव संजय एस वधावकर ने देश के विभिन्न प्रांतों से आए राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों व पदाधिकारियों का स्वागत के बाद स्मेफी कि पिछली बैठक 10 सितम्बर 2022 को हिन्द मजदूर सभा के राष्ट्रीय कर्यालय नई दिल्ली में सम्पन्न हुई थी उस बैठक के एजंडा की विस्तृत जानकारी दी। श्री वधावकर ने बैठक के प्रमुख मुददों पर अध्यक्ष की अनुमति से पूर्ण विवरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि वर्ष 2023 हिन्द मजदूर सभा के स्थापना का 75 वा वर्ष है। एच एम एस के राष्ट्रीय महासचिव हरभजन सिंग सिधु के निर्देशानुसार इस वर्ष को हीरक जयंती के रूप में उत्साह पूर्वक पूरे भारत वर्ष में मनाया जायेगा इसी कड़ी में श्री वधावकर ने प्रस्ताव रखा कि स्मेफी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सम्मेलन व नई कार्यकारिणी का गठन दुर्गापुर स्टील प्लांट के एच एम एस के साथियों के अनुरोध पर दिनांक 9 व 10 सितम्बर को दुर्गापुर में आयोजित किया जाय। इस प्रस्ताव का सभी कार्यकारणी के सदस्यों ने समर्थन किया । नई कार्यकारिणी के चुनाव के नियम निर्धारित करने का अधिकार अध्यक्ष व महासचिव को देने का प्रस्ताव रखा जिसका उपस्थित सदस्यों ने समर्थन किया । सेल के विभिन्न यूनिटों से आए एच एम एस के पदाधिकारियों ने एस डी त्यागी व संजय वधावकर से एक मत होकर मांग की कि अक्टूबर 2021 में सम्पन्न हुई। एम ओ यू के बाद भी प्रबंधन ने आज तक वेज एग्रीमेंट को पूरा करने कोई ठोस कदम नही उठाया हमारी यूनियन ने एम ओ यू कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वेज एग्रीमेंट जल्द से जल्द कराना हमारी जिम्मेदारी है या तो वेज एग्रीमेंट जल्द से जल्द कराएं या फिर कोई कठोर कदम उठाएं ताकि प्रबंधन जल्द वेज एग्रीमेंट पूरा करने मजबूर हो।इस पर अध्यक्ष की अनुमति से संजय वधावकर ने बताया कि अभी कुछ दिन पूर्व ही डायरेक्टर पर्सनल से मैने एन जी एस की मीटिंग कर लम्बित मुद्दों को निपटाने की बात कही जवाब में केके सिंह द्वारा टाल मटोल वाला रवैया अपनाया जिस पर मैने कठोर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यदि आप जल्द ही सभी लम्बित मुद्दों का निपटारा नही करते तो हम वार्ता का इंतजार छोड़ कर कठोर कदम उठाने बाध्य होंगे।जिसकी पूरी जवाबदारी आपकी होगी साथ ही श्री वधावकर ने बताया कि 8 जून को मैं नव नियुक्त सेल चेयरमैन व डी पी से मिलकर पुनः लम्बित मुद्दों के समाधान हेतु चर्चा करूँगा यदि प्रबंधन सकारात्मक पहल नही करता तो हम चलो दिल्ली का नारा देते हैं। उन्होंने सभी उपस्थित सेल पदाधिकारियों से आह्वान किया कि हम पूरी ताकत के साथ सेल ऑफिस पर प्रदर्शन हेतु तैयार रहें। उपस्थित सदस्यों ने महासचिव को आश्वस्त किया कि हम सभी संयंत्र से सभी पदाधिकारियों के साथ पूरे दम खम के साथ इस प्रदर्शन में शामिल होंगे । राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए स्मेफी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एच एस मिश्रा जी ने कहा कि कोई भी संगठन अनुभव व युवा जोश के साथ चलता है साथ ही उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में कोल में अभी भी एच एम एस नम्बर 1 यूनियन है उन्होंने कहा कि चलो दिल्ली आंदोलन में हम भिलाई से अधिक से अधिक संख्या में सदस्यों को शामिल करेंगे साथ ही दुर्गापुर में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में भी हम पूरे दम खम के साथ शामिल होंगे।कार्यक्रम का समापन सम्बोधन वरिष्ठ नेता एस के शेट्टी ने दिया। उन्होंने कहा कि संघर्ष करने की कोई उम्र नही होती और आदमी अपने उम्र से नही अपने कर्म से बड़ा होता है।उन्होंने कहा कि हम बहुत भाग्यशाली हैं जो हमारे पास हरभजन सिंह जैसे लीडर हैं जिनके भाषण से मुर्दे में भी जान आ जाय। उन्होंने सबसे आव्हान किया कि अपने अधिकार के लिए तब तक लडो जब तक वह प्राप्त न हो जाय।अंत मे राष्ट्रीय अध्यक्ष एस डी त्यागी ने सभा का समापन करते हुए सभी उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद दिया। दुर्गापुर राष्ट्रीय अधिवेशन में सभी लोग मिलकर उत्साहपूर्वक 75 वा वर्षगांठ मनाये । यह जानकारी स्मेफी के कार्यकारणी की बैठक में उपस्थित देवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता एस के शेटटी साहब, अध्यक्ष एस डी त्यागी , महासचिव संजय एस वधावकर, श्रीमती सँजोत वधावकर, एच एस मिश्रा , विद्याधर राणे ,सुधाकर अपराज, राजेंद्र सिंह , रविन्द्र प्रताप सिंह , शशाधर नायक , सुरेंद्र लाल ,प्रेम सिंह चन्देल, प्रमोद कुमार दास, सुकांत रक्षित ,अप्पा राव, प्रशांत शेट्टी, अशोक पंडा व अन्य कई साथी उपस्थित थे।
वेज एग्रीमेंट कराना हमारी जिम्मेदारी : त्यागी,,,,,,स्टील मेटल एंड इंजीनियरिंग वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय बैठक

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment