भिलाई 30 नवंबर2024। कुम्हारी का टोल नाका स्थानीय लोगों के लिए फ्री होना चाहिए। यहां CG07 पासिंग गाड़ियों से भी वसूली की जा रही है। जो मनमानी है। क्योंकि दुर्ग-अंजोरा बायपास में CG07 पासिंग गाड़ियों से टोल नहीं लिया जाता है। लेकिन यहां दुर्ग जिले के ही दूसरे टोल नाके पर वसूली चल रही है। यह मनमानी नहीं तो क्या है? लोग भाजपा सरकार से उम्मीद लगाए बैठे हुए हैं। इसलिए इसका निर्णय भी भाजपा सरकार को करना होगा। पहले की कांग्रेस सरकार ने इस दिशा में कोई काम नहीं किया। अब लोगों की उम्मीदें हैं, जिस पर सरकार को बिना देरी ध्यान देकर दुर्ग जिलेवासियों को राहत देना चाहिए। उक्त बातें दया सिंह ने कहा पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही है । नेहरू नगर से कुम्हारी तक हाइवे का बुरा हाल है। लोग त्रस्त हैं। बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिससे हादसे भी हो रहे हैं। इसलिए समय रहते कुम्हारी टोल नाके से CG07 पासिंग गाड़ियों से टोल टैक्स बंद होना चाहिए।
मामला जनहित का: कुम्हारी टोल में CG07 पासिंग गाड़ियों को किया जाए टोल फ्री,,,,, मेंटेनेंस के नाम पर भी खानापूर्ति: दया सिंह

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment