रायपुर। 21 जून, 2025, (सीजी संदेश) : जन शिक्षण संस्थान रायपुर, की पहल पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस- 2025, 21 जून को ASG नेत्र चिकित्सालय लिमिटेड, मदन कॉम्प्लेक्स शंकर नगर रायपुर छत्तीसगढ़ के टेरेस पर मनाया गया। यह कार्यक्रम अतुल सिंह निदेशक JSS रायपुर के मार्गदर्शन में राहुल योगपीठ, रायपुर के अंतर्राष्ट्रीय योग प्रशिक्षक डॉ. राहुल दास के सहयोग से आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम ASG नेत्र चिकित्सालय लिमिटेड के संयुक्त सहयोग से आयोजित किया गया है, जिसके भारत भर में 85 शहरों में 165 अस्पताल हैं, जिसका मुख्यालय जोधपुर राजस्थान में है। डॉ. राहुल दास की कुशल देखरेख में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने इस योग सत्र का लाभ लिया, इसके बाद आस-पास के क्षेत्र के 8 बैचों के 2024-25 सत्र के छात्रों को JSS प्रशिक्षण सर्टिफिकेट वितरण किया गया। अंत में, आरोग्यम मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जहां जेएसएस रायपुर के निदेशक और एएसजी अस्पताल के स्टाफ के साथ आशीर्वाद ब्लड सेंटर को अपना रक्त दान किया, ताकि जेएसएस रायपुर छत्तीसगढ़ के हितधारकों को भविष्य में रक्तदान के लिए प्रेरित किया जा सके।
निदेशक श्री सिंह ने कहा कि योग उम्र के दायरों से परे होकर स्वस्थ जीवन और एक दूसरे को जोड़ने का प्रयास करता है। आज योग करोड़ो लोगों का हिस्सा बन चुका है। योग अब केवल भारत ही नहीं बल्कि विश्व का सांस्कृतिक धरोहर बन चुका है। श्री सिंह ने जोर देकर कहा कि योग सिर्फ फोटो सेशन तक सीमित न रहें, बल्कि हर दिन की आदत बनें। कार्यक्रम में उन्होंने स्वस्थ और संतुलित जीवन शैली अपनाने का सन्देश दिया। इस अवसर पर एएसजी अस्पताल, जन शिक्षण संस्थान एवं राहुल योगपीठ, रायपुर के सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण, रिसोर्स पर्सन्स और प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए।



