भिलाई 27 जनवरी 2026।राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी 2026 को दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु दुर्ग पुलिस का “आपरेशन सुरक्षा” के तहत चलाया गया। इस व्यापक अभियान
अभियान के तहत शहर के 14 स्थानों पर थाना एवं यातायात पुलिस द्वारा चलाया गया था ।सघन वाहन चेकिंग अभियान
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 122 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई। तेज लापरवाही एवं रोड पर लहराकर, नम्बर प्लेट को रूमाल एवं टाई से बांधकर वाहन की पहचान छुपाकर स्टंट करने वाले दुपहिया वाहन चालकों के विरूद्ध की कठोर कार्यवाही स्टंट करने वाले 13 दुपहिया वाहन चालकों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर किया गया हैं ।
राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी 2026 को दृष्टिगत रखते हुए दुर्घटनाओं की रोकथाम, जानमाल की सुरक्षा हेतु दुर्ग पुलिस व्दारा “आपरेशन सुरक्षा” के तहत दुर्ग-भिलाई शहर में व्यापक वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चालकों व्दारा यातायात नियमों, मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं का उल्लंघन करने पर इनके विरूद्ध कार्यवाही की गई। इस दौरान सभी चौक-चौराहों पर यातायात पुलिस के साथ ही स्थानीय थाना/चौकियों का बल लगाया गया ।दुपहिया वाहन चेकिंग के दौरान तेज एवं लापरवाहीपूर्वक लहराकर स्टंट करते हुए वाहन चलाने वालों, नम्बर प्लेट को रूमाल एवं टाई से बांधकर छिपाकर लहराते हुए वाहन चलाने वालों 13 वाहन चालकों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर, इनके दुपहिया वाहन जप्त किए गए, जिसमें थाना मोहन नगर से 06, भिलाई नगर से 05 एवं सुपेला, नेवई से एक-एक वाहन चालकों के विरूद्ध धारा 281 बीएनएस एवं 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।इसी प्रकार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 122 वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गई जिसमें यातायात से 99, भिलाई नगर से 10, चौकी नगपुरा (थाना पुलगांव) से 04, भिलाई भट्टी से 03, अमलेश्वर एवं नंदिनी नगर से 2-2 तथा नेवई एवं छावनी से 01-01 कार्यवाही की गई है।दुर्ग पुलिस की आम नागरिकों से अपील है कि यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें। अभियान कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।
राष्ट्रीय पर्व पर : सघन वाहन चेकिंग अभियान , यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 122 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



