भिलाई 22 अगस्त 2025। नगर पालिक निगम भिलाई शहर के सभी जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के स्वच्छता मॉडल प्रथम दिवस का प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं। इंदौर स्वच्छता मॉडल का प्रशिक्षण अंतर्गत गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण किया गया है । प्रशिक्षक द्वारा बताए जानकारी एवं अवलोकन अनुसार इंदौर शहर को संचालित करने हेतु 22 जोन बनाए गए हैं, कुल 85 वार्ड हेतु गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन की संख्या 10 है। सभी डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कर गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन गाड़ियों के माध्यम से पहुंचाया जाता है। कचरा ईकट्ठा करने वाले गाड़ियों में दो भाग होते हैं, पहले सूखा कचरा और दूसरा गीला कचरा हेतु गाड़ियों में खंड होता है। सूखा कचरा वाहन के पीछे होता है जिसे एक मशीन से संचालित हाइड्रोलिक टैंक में पलटा जाता है । इसमें ज्यादातर डिस्पोजल, पॉलिथीन, रैपर एवं प्लास्टिक आइटम होता है । जो ठोस अपशिष्ट सेग्रीगेशन हेतु प्रोसेसिंग सेंटर भेज दिया जाता है। दूसरा गिला कचरा का भी एक मशीन संचालित केन में पलटा जाता है। गीले कचरे का खाद एवं गैस निर्माण हेतु उपयोग किया जाता है। एवर एनवायरमेंट रिसोर्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित बायो सीएनजी संयंत्र गीले कचरे का प्रसंस्करण किसकी क्षमता 550 टीपीडी है। सभी जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण सीबीजी प्लांट का अवलोकन कर संचालन एवं तकनीकी जानकारी प्राप्त करते हुए विस्तार से समझे सूखे कचरो के निपटान हेतु नेप्रा रिसोर्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 22 आइटम का सेग्रीगेशन हेतु 100 टीपीडी क्षमता वाले वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट लगाया गया है। जिसका अवलोकन कर संचालन की तकनीकी को बारीकी से समझे । यहां कोई भी जनप्रतिनिधि जन्मदिन या बधाई संदेश के लिए पोस्टर, बैनर या बड़े होर्डिंग का उपयोग नहीं करते हैं। ब्यूटीफिकेशन को प्राथमिकता दिया गया है और हम नागरिक स्वच्छता के प्रति जागरुक हैं। स्वच्छता प्रशिक्षण हेतु इंदौर शहर भ्रमण के दौरान महापौर नीरज पाल, महापौर परिषद सदस्य गण, नेता प्रतिपक्ष, जोन अध्यक्ष, जोन आयुक्त, स्वास्थ्य अधिकारी एवं आधिकारीगण उपस्थित रहे ।
इंदौर स्वच्छता मॉडल का प्रशिक्षण अंतर्गत गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment