भिलाई 8 सितंबर 2025। हाउसिंग बोर्ड कोहका में रहने वाला एक सिख परिवार बेहद कठिन हालात से गुजर रहा है। उनके घर में सिर्फ दो लोग रहते हैं नवदीप सिंह, उम्र 30 वर्ष, जिन्हें पैरालिसिस हो गया है, और जसदीप सिंह, उम्र 32 वर्ष, जिनकी पूरी बॉडी में कंपन होने से उनका शरीर लगातार हिलता रहता है। उनके पिता ही दोनों बच्चों का सहारा थे, लेकिन हाल ही में उनके निधन के बाद ये पूरी तरह अकेले रह गए। घर में राशन तक नहीं है और बीमारी के चलते ये दोनों काम करने में असमर्थ हैं। घर भी पूरी तरह जर्जर हो चुका था। इनके बारे में पता चलते ही सर्व समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने स्वयं उनके घर जाकर पहले दोनों को खाना खिलाया और उनकी स्थिति समझते हुए घर की मरम्मत और पुताई करवाने की बात कही। साथ ही इलाज की पूरी जिम्मेदारी भी उन्होंने अपने ऊपर ली और घर में राशन की व्यवस्था भी करवाई ताकि इन भाईयों को किसी तरह की परेशानी न हो। अध्यक्ष का यह सेवा भाव मानवता की मिसाल है।
सेवा भाव से एक परिवार का सहारा बने अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



