भिलाई। 29 जुलाई, 2025, (सीजी संदेश) : इंडियन डेंटल एसोसिएशन दुर्ग भिलाई ब्रांच द्वारा शहर के चिकित्सकों एवं विद्यार्थियों के लिए दंत चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन रविवार, 27 जुलाई को अमित पार्क इंटरनेशनल होटल भिलाई में किया गया | कार्यक्रम में आमंत्रित वक्ता अहमदाबाद से डॉ.नीरज किनारीवाला ने “आधुनिक पद्धति द्वारा रूट कनाल ट्रीटमेंट”, तथा इसमें प्रयुक्त नवीनतम उपकरण एवं तकनीक, ट्रीटमेंट के असफलता के कारणों पर व्याख्यान दिया | डॉ.नीरज ने प्रयोगशाला के माध्यम से प्रतिभागियों को नई तकनीक एवं उपकरण से अवगत कराया | आयोजन का लाभ 70 डॉक्टरों एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को मिला। आईडीए अध्यक्ष डॉ.फ़ातिमा खान ने वक्ता को संबोधित किया, डेंटल एजुकेशन कन्वेनर, डॉ.दिक्षाली इंदुरकर ने प्रतिभागियों एवं वक्ता का आभार व्यक्त किया तथा मंच का संचालन डॉ.आस्था श्रीवास्तव ने किया | उपस्थित डॉक्टरों आई डी ऐ की कार्यकारिणी समिति से डॉ.दीप्ति राठौर, डॉ.नावेद खान, डॉ.स्मिता श्रीवास्तव, डॉ.साइली कुरैशी , डॉ.सविता कब्डवाल, डॉ.साकेत बन्छोर तथा सीनियर डॉक्टरों में डॉ.प्रणव जैन, डॉ.समीर बरडिया, डॉ.मंजू यादव, डॉ.दीपक जैन, डॉ.नितिन वैद्य, डॉ.विद्या वैद्य आदि उपस्थित थे। ज्ञात हो कि इंडियन डेंटल एसोसिएशन दुर्ग भिलाई ब्रांच, विगत कई वर्षों से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता आ रहा है जिससे दंत चिकित्सा में प्रचलित नई पद्धतियों, उपकरणों , दवाइयों, तकनीकों के बारे में डॉक्टर अवगत रहें तथा अपने मरीजों को आधुनिकतम एवं उत्कृष्ट दंत चिकित्सा प्रदान कर सकें। आयोजन में डेंटल उपकरण एवं सामग्री निर्माता कंपनी डेंटस्प्लाई तथा यूनिवर्सल डेंटल डिपो के संचालक श्री दीपक गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।