भिलाई। 20 मार्च, 2025 (सीजी संदेश) : इंडियन डेंटल एसोसिएशन दुर्ग भिलाई ब्रांच द्वारा 20 मार्च को विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में पुलगांव चौक दुर्ग स्थित शासकीय वृद्धाश्रम में दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में समस्त वृद्ध जनों का दंत परीक्षण कर दातों एवं मुख्य स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। सभी को ब्रशिंग पद्धति समझाई गई तथा सभी वृद्ध जनों को माउथवॉश टूथपेस्ट और टूथब्रश उपहार के रूप में दिए गए। आई डी ए की ओर से डॉक्टर्स की टीम में डॉ. फातिमा खान ,डॉ. शाहीन हमदानी ,डॉ नावेद खान, डॉ. मंजू यादव, डॉ. दीप्ति राठौर ,डॉ. स्मिता श्रीवास्तव ,डॉ. साइली कुरैशी, डॉ. सविता कबड़वाल, डॉ .श्रेणिक नाहटा, डॉ. मीनल साटकर ,डॉ.गौरव अग्रवाल उपस्थित थे|