भिलाई तीन 10 अक्टूबर 2025। हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर और यूथ सिख सेवा समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू ने अपने किए हुए वादे को तत्काल निभाया है। 48 घंटे के भीतर ही दो बच्चों का फीस ₹40,600 चरोदा स्थित ज्योति विद्यालय में चेक के माध्यम जमा करा दिए हैं। 5 अक्टूबर को पत्रकार स्व संतोष यादव के अंतिम संस्कार उम्दा रोड मुक्ति धाम में इंद्रजीत सिंह छोटू के द्वारा श्रद्धांजलि सभा मे घोषणा किया गया था कि भाई संतोष यादव दोनों बच्चों के 1साल का जमा करेंगे। शिक्षा मे कोई कमी नहीं आने दी जाएगी ।
घोषणा के अनुसार उन्होंने अपना वादा 7 अक्टूबर को ही पुरा कर दिए हैं। इसके लिए यादव परिवार के द्वारा कृतज्ञता ज्ञापित किया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के osd मनीष बंछोर के द्वारा भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया है। श्री सिंह के योगदान के लिए पत्रकार बिरादरी और भिलाई तीन वासीयो ने धन्यवाद ज्ञापित किया है। गौरतलब हो की वरिष्ठ पत्रकार संतोष यादव की असमय हार्टअटैक से मोौत हो गई थी।