भिलाई। 15 अगस्त, 2025, (सीजी संदेश) : रूपाली महतारी गुड़ी बहुउद्देशीय संस्था भिलाई एवं समुह बी एम वाय उरला में स्वतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में विशिष्ट अतिथि श्रीमती लता ऋषि चन्द्राकर को एवं अतिथि श्रीमती अनामिका सिगमोर संस्था संरक्षक भुतपुर्व सेनिक सोहनलाल साहु का स्वागत शाला के छात्र द्वारा पुष्प गुच्छ एवं तिलक लगाकर किया गया। श्रीमती लता ऋषि चन्द्राकर स्वतंत्रता दिवस का महत्व छात्र छात्राओं को बताया साथ छात्र जीवन में कैसे आचरण होना चाहिए के विषय में व्याख्यान दिया। आस्ट्रेलिया मेलबर्न से श्रीमती अंजु देवांगन के सहयोग से निर्धन छात्र छात्राओं को जुते भेंट किये। इस ओर पर संस्था अध्यक्ष सुश्री शान्ता शर्मा, समुह अध्यक्ष नन्दनी साहु, गंगोत्री साहु, खीलेश्वरी साहु, सारदा शर्मा कोषाध्यक्ष उपस्थित रहे।