भिलाई। 21 जुलाई, 2024, (सीजी संदेश) : नवयुवक संगठन कल्याण समिति पंचशील बुद्ध विहार खुर्सीपार द्वारा आयोजित वर्षावास शुभारंभ समारोह व नवनियुक्त कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल मेश्राम के मुख्य आतिथ्य व भारतीय बौद्ध महासभा भिलाई के उपाध्यक्ष विनोद वासनिक की अध्यक्षता तथा आशीष चौहान, जालेन्द्र उके, बबीता भैंसारे, भागवत शेंडे, हितेश श्यामकुंवर, इंदु उके की विशेष उपस्थिति मे संपन्न हुआ। समारोह मे अनेक बौद्ध उपासक उपासिकाऐ शामिल रही।
समारोह के प्रारंभ मे डा. बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण उपरांत बुद्ध वंदना व दीप प्रज्ज्वलन किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि की आसंदी से श्री मेश्राम ने कहा कि प्राचीनकाल मे बौद्ध भिक्षु बारिश के मौसम मे एक स्थान पर वास कर ध्यान साधना विपश्यना व बुद्ध के संदेशो का प्रचार-प्रसार किया करते थे तीन माह की इस अवधि को ही वर्षावास कहते है, हमे इस त्रैमासिक वर्षावास के दौरान बुद्ध के उपदेशो संदेशो का पालन व प्रचार-प्रसार प्रसार करना चाहिए। श्री वासनिक ने कहा कि डा. बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर ने विषम परिस्थितयो मे जो संघर्ष किया है वह बेमिसाल है, आज की युवा पीढ़ी को उनके संघर्ष को आदर्श बनाकर स्वप्रेरित होकर आगे आने की आवश्यकता है। भागवत शेंडे, हितेश श्यामकुंवर व कांता मासूरकर आई व रमा गजभिये के नेतृत्व मे नवगठित नवयुवक संगठन कल्याण समिति व महिला मंडल समिति की कार्यकारिणी के पदाधिकारियो को अनिल मेश्राम व विनोद वासनिक द्वारा संविधान को साक्षी बनाकर पद व गोपनीयता की तथा समाजहित के कल्याणकारी कार्य करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर प्रकाश श्यामकुंवर, विनय बोरकर, विनय वैद्य, सिंधु वाहने, सविता वासनिक, अंजलि श्यामकुंवर एवं उनके साथ पंचशील बुद्ध विहार मे खुर्शीपार तथा अन्य क्षेत्र के अनेक बौद्ध उपासक उपासिकाऐ उपस्थित थी। कार्यक्रम का कुशलता के साथ सफलतापूर्वक संचालन इंदु उके ने तथा आभार प्रदर्शन मीडिया प्रभारी प्रकाश श्यामकुंवर ने किया।