दुर्ग। 30 अगस्त, 2025, (सीजी संदेश) : उदय प्रसाद शासकीय पॉलीटेक्निक, दुर्ग में नव प्रवेशित छात्र/छात्राओं के लिए 03 सप्ताह का परिचयात्मक कार्यक्रम औपचारिक रूप से कुलपति, छ.ग. स्वामी तकनीकी विश्वविद्यालय डॉ. अरूण अरोरा की उपस्थिति में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से किया गया। इस अवसर पर कुलपति ने छात्र/छात्राओं को प्रेरणादायक आशिर्वचन प्रदान किये। कुलपति ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रथम सेमेस्टर में एनईपी सिलेबस में ऐसे विषयों को सम्मिलित किया गया है जिससे विद्यार्थी भारत की संस्कृति को जान सके। साथ ही मुख्य अतिथि ने छात्र/छात्राओं को अंतरविषयी उद्देश्य को लेकर आगे बढ़ने की सलाह दी, साथ ही उन्होेेंने इस बात पर जोर दिया कि भविष्य में एआई का समय रहेगा, जिसके फलस्वरूप हमें अपने आप को सक्षम करना है। इसमें एक पहल यह रहेगी की उद्योग जगत से लोगों को बुलाकर सेमीनार करवाया जाये तथा इसमें तीन समस्याएं छात्रों के लिए छोड़ने के लिए कहा जाये, तत्पश्चात् छात्र उन समस्याओं का समाधान खोजें। साथ ही फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया जाये ताकि शिक्षकों को भी नवीनतम तकनीकों और उद्योग की जरूरतों के बारे में जानकारी मिल सकंे।
इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य प्रकाश कुमार पाण्डेय द्वारा अपने स्वागत उद्बोधन में छात्र/छात्राओं से आज से ही अपने लक्ष्य को निर्धारित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने भविष्य के लिए तीन रास्ते सुझाए-उच्च शिक्षा, रोजगार और खुद का व्यवसाय। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि तीसरा मार्ग कठिन जरूर है पर इससे आप और भी लोगों को रोजगार प्रदान कर पायेंगे। इस अवसर पर प्रथम सेमेस्टर के प्रभारी डॉ. रचना सिंह द्वारा संस्था की विस्तृत जानकारी एक पीपीटी प्रेेजेंटेशन के माध्यम से प्रदान की गयी।
इस कार्यक्रम का सफल आयोजन प्रथम सेमेस्टर के इडक्शन प्रोग्राम के आयोजन समिति के सदस्य डॉ. राखी जंघेल, व्याख्याता- अंग्रेजी, श्रीमती वर्षा वर्मा, व्याख्याता- रसायन डॉ. अर्चना साहू व्याख्याता- रसायन एवं कु. टिकेश्वरी साहू व्याख्याता- मेकेनिकल द्वारा किया गया। साथ ही एनएसएस प्रभारी प्रदीप राजपूत, व्याख्याता-इलेक्ट्रानिक्स, एनसीसी प्रभारी लेफ्टीनेन्ट मनोज चंद्राकर एवं एनएसएस और एनसीसी कार्यकर्ताओं का विशेष योग्दान रहा। अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती सीमा दिल्लीवार, व्याख्याता-अंग्रेजी द्वारा किया गया।
कुलपति, छ.ग. स्वामी तकनीकी विश्वविद्यालय के मुख्य आतिथ्य में परिचयात्मक कार्यक्रम का शुभारंभ

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment