जशपुर। 26 सितम्बर, 2025, (सीजी संदेश) : बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए जशपुर पुलिस व प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में जिला रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से सड़क सुरक्षा मितानों के लिए कुनकुरी थाना परिसर में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला रेड क्रॉस सोसायटी के विशेषज्ञ डॉक्टरों व मास्टर ट्रेनरों की टीम द्वारा सड़क दुर्घटनाओं के दौरान घायलों के प्राथमिक उपचार हेतु सड़क सुरक्षा मितानों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य गोल्डन ऑवर (दुर्घटना के बाद एक घंटे का समय) के दौरान घायलों के सही प्राथमिक उपचार से, उनकी जान बचाने में मदद करने पर है। प्रशिक्षण कार्यक्रम 25 से 27 सितंबर तक कुनकुरी में चलेगा। इस दौरान 105 सड़क सुरक्षा मितान, कार्यक्रम में शामिल हुए।
छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती महोत्सव पर कलेक्टर जशपुर रोहित व्यास व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में सड़क दुर्घटनाओं से बचाव व यातायात जागरूकता हेतु आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए, ग्रामीण/शहर स्तर पर कई नागरिकों को “सड़क सुरक्षा मितान “बनाया गया है, जिनके द्वारा लगातार आम नागरिकों को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया जाता है, जिससे कि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। चूंकि ऐसे बहुत से मामले सामने आते हैं, जिसमें कि आकस्मिक दुर्घटना होने पर, घायलों का, घटना स्थल पर सही ढंग से प्राथमिक उपचार न होने व अस्पताल पहुंचाने में देरी होने कभी कभी घायलों की जान चली जाती है। जिसके मद्देनजर में जशपुर पुलिस व प्रशासन के द्वारा जिला रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से “सड़क सुरक्षा मितानों” को, दुर्घटनाओं के गोल्डन ऑवर के दौरान घायलों के प्राथमिक उपचार हेतु, विशेषज्ञ डॉक्टरों व स्वयं सेवकों मास्टर ट्रेनर की टीम के द्वारा सड़क सुरक्षा मितानों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
इसी परिपेक्ष्य में 25 सितम्बर को थाना कुनकुरी परिसर में तीन दिवसीय में प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण के दौरान डी एस पी मंजुलता बाज के द्वारा, प्रशिक्षणार्थियों को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक करते, हुए नशे में वाहन न चलाने हेतु अपील की गई, साथ ही उक्त प्रशिक्षण की महत्ता को बताते हुए, अपने ग्रामों के अन्य व्यक्तियों को भी प्रशिक्षित करने हेतु बताया गया।जिला रेड क्रॉस अधिकारी रूपेश पाणिग्राही के द्वारा सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा के बारे में बताते हुए, दुर्घटना के दौरान प्राथमिक उपचार के महत्व के संबंध में प्रशिक्षणार्थियों को बताया गया, साथ ही बताया गया कि दुर्घटना के दौरान थोड़ी से जागरूकता से, घायलों की जान बचाने में मदद मिल सकती है। कार्यकम के द्वारा विशेषज्ञ डॉक्टर छतेस कुमार साय व उनकी टीम के द्वारा, प्रशिणार्थियों को आपातकाल चिकित्सा व दुर्घटना के दौरान सीपीआर जो कि एक जीवन रक्षक प्रक्रिया है, के संबंध में प्रशिणार्थियों को, प्रैक्टिकल कर बताया गया।
दुर्घटनाओं के दौरान, घायलों की मदद हेतु आम लोगों को जागरूक करने के लिए, जशपुर पुलिस व प्रशासन का उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम, निरंतर जारी है, उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 06 से 08 अक्टूबर तक पत्थलगांव में भी किया जायेगा। जिसमें सड़क सुरक्षा मितानों को, प्राथमिक उपचार के सम्बन्ध में प्रशिक्षित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान एसडीओपी कुनकुरी विनोद कुमार मंडावी, डीएसपी मंजुलता बाज, थाना प्रभारी कुनकुरी राकेश यादव, जिला रेड क्रॉस अधिकारी रूपेश पाणिग्रही, मास्टर ट्रेनर डॉ छतेश कुमार साय, व उनकी टीम तथा मास्टर ट्रेनर उत्तम यादव, यातायात पुलिस जशपुर के अधिकारी कर्मचारी सहित 105 की संख्या में सड़क सुरक्षा मितान (प्रशिणार्थी) उपस्थित रहे।
बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए जशपुर पुलिस द्वारा गोल्डन ऑवर में घायलों के प्राथमिक उपचार हेतु 105 सड़क सुरक्षा मितानो को किया गया प्रशिक्षित

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment