जयपुर 12 सितंबर 2025 । रुपया कामना किसको अच्छा नही लगता है। रुपया कमाने के लिए रोज नए कारनामे करने पड़ते ठगो ने अब कलश के नाम पर नया कारनामा किया है। मामले ग्राम चिड़ौरा, थाना कांसाबेल क्षेत्रांतर्गत निवासी 33 वर्षीय प्रार्थिया अमृता बाई ने 07.09.25 को थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वर्ष 2021 में , आर .पी. ग्रुप नाम की कंपनी,जिसके मुख्य संचालक आरोपी तुरेंद्र कुमार दिव्य उर्फ मनीष कुमार दिव्य एवं राजेंद्र कुमार दिव्य के द्वारा आरोपी प्रकाश चंद्र धृतलहरे व उपेन्द्र कुमार सारथी के साथ मिलकर, प्रार्थिया को यह बोलकर झांसे में लिया गया, कि कोरबा जिले के मंडवारानी में एक जादुई कलश मिला है , जिसे कि भारत सरकार के द्वारा जादुई कलश को विदेश में बेचा जायेगा। मुनाफे की राशि को आर. पी. ग्रुप कंपनी में पैसा जमा करने वाले सदस्यों को अनुदान के रूप में दिया जाएगा। हर सदस्य को 1 से 5 करोड़ रुपए तक मिलेंगे, जिससे आरोपियों के झांसे में आकर प्रार्थिया भी सिक्यूरिटी मनी व प्रोसेसिंग फीस के रूप में 25000 रु जमा कर उक्त आर.पी. ग्रुप कंपनी से जुड़ गई।आरोपियों के खिलाफ वर्ष 2021 से 2024 तक हजारों लोगों से ठगी करते हुए करोड़ों रुपए लेकर रकम वापस न कर उनके साथ धोखाधड़ी किया गया है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में आरोपियों के विरुद्ध भा. द. वि. की धारा 420,34 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था। मामले की प्रारंभिक विवेचना के दौरान जशपुर पुलिस के द्वारा जब सरगुजा संभाग के विभिन्न जिलों के पीड़ित ग्रामीणों से पूछताछ की गई। तो पता चला कि आरोपियों के द्वारा लगभग 1 करोड़ 94 लाख रु की ठगी की गई हैं।जांच के साथ साथ आरोपियों के द्वारा ठगी की रकम की बढ़ने की भी संभावना थी। मामला हजारों ग्रामीणों से करोड़ों की ठगी से संबंधित था। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए आरोपियों की पता साजी हेतु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के द्वारा,एस डी ओपी पत्थलगांव धुर्वेश कुमार जायसवाल के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित कर बिलासपुर, कोरबा एवं सीतापुर भेजी गई। जिनके द्वारा कार्यवाही करते हुए आर. पी. ग्रुप कंपनी के मुख्य संचालक राजेंद्र कुमार दिव्य, तुरेंद्र उर्फ मनीष कुमार दिव्य सहित उनके सहयोगी प्रकाश चंद्र धृतलहरे व उपेन्द्र कुमार सारथी को हिरासत में लेकर वापस लाया गया। पुलिस की पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि उसके एक अन्य साथी जिसका नाम महेंद्र बहादुर सिंह ठाकुर के द्वारा उन्हें बताया गया था कि उसके पास एक कलश है।जो कि काफी महंगे धातु का बना है, उसमें जादुई लक्षण हैं। जो कि चावल को भी खींच लेता है, उक्त कलश की विदेशों में कीमत अरबों रुपए में है। उक्त रकम को वह अकेला नहीं ले सकता है । कलश की बिक्री से उसे जो भी रकम मिलेगा, उसको अन्य लोगों को अनुदान के रूप में देने के लिए उसके द्वारा एक आर. पी. ग्रुप नाम की कंपनी बनाई गई है। जिसमें की महेंद्र बहादुर सिंह ठाकुर के द्वारा उक्त गिरफ्तार आरोपियों को आर. पी ग्रुप का मुख्य (हेड) बनाया गया और उनके द्वारा अन्य बीस लोगों को ग्रुप में जोड़ते हुए कंपनी का हेड बनाने हेतु कहा गया था। कलश को बिक्री करने के लिए विदेश के लोगों को बुलाना पड़ेगा कहकर उनके आने जाने रुकने एवं रकम प्राप्ति में जो भी खर्च होगा उसके लिए कंपनी में जुड़े सदस्यों से रकम इकट्ठा करने हेतु कहा गया। जिस पर उक्त आरोपियों के द्वारा ग्रुप में जुड़ने पर 1 से 5 करोड़ रुपए तक मिलेगा कहकर , ग्रामीणों को प्रलोभित करते हुए उनसे रकम वसुली गई थी। पुलिस की जांच में मालूम चला है कि आरोपियों के द्वारा बिलासपुर व रायगढ़ संभाग के भी विभिन्न जिलों में, हजारों ग्रामीणों से , उनके आधार कार्ड, पेन कार्ड एवं फोटो लेकर , आर. पी. ग्रुप कंपनी में जुड़ने के लिए, के वाई सी. नॉमिनी व सिक्यूरिटी मनी तथा प्रोसेसिंग फीस के रूप में प्रति व्यक्ति 25000 रु से लेकर 50000रु तक के रहे थे। आरोपियों के द्वारा भोले भाले ग्रामीणों को प्रलोभन देकर ठगी कर धोखाधड़ी करते हुए , करीबन 01 करोड़ 94 लाख रुपए लेना स्वीकार किया गया है। मामले में पुलिस की जांच जारी है, ठगी की रकम और भी बढ़ने की संभावना है। मामले में आरोपी महेंद्र बहादुर सिंह ठाकुर सहित एक अन्य आरोपी भी है फरार, पुलिस के द्वारा उनकी पता साजी की जा रही है, जिन्हें भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस की पूछताछ पर अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर आरोपियों राजेंद कुमार दिव्य, उम्र 46 वर्ष , निवासी ग्राम जोरहा डबरी, थाना हरदी बाजार, जिला कोरबा वर्तमान निवास अटल आवास, कबीर नगर, रायपुर तुरेंद्र कुमार दिव्य उर्फ मनीष कुमार दिव्य उम्र 38 वर्ष, निवासी ग्राम जोरहा डबरी, थाना हरदी बाजार, जिला कोरबा वर्तमान निवास भदरापारा, बालको नगर कोरबा,प्रकाश चन्द धृतलहरे, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम गोढ़ीकला, थाना पत्थलगांव, जिला जशपुर , उपेन्द्र कुमार सारथी, उम्र 56 वर्ष, निवासी लीचीरमा, थाना सीतापुर, जिला सरगुजा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। पुलिस के द्वारा आरोपियों के कब्जे से कुछ आवश्यक दस्तावेज, एक कार व मोबाइल को जप्त किया गया है,।जिसके कुल कीमत 13 लाख रु आकी गई है। कार्यवाही में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनीत कुमार पांडे, सहायक उप निरीक्षक लखेश साहू, आरक्षक आशीषन टोप्पो, तुलसी रात्रे, कमलेश्वर वर्मा, आलोक मिंज की सराहनीय भूमिका रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने थाना पत्थलगांव में दर्ज एक ठगी के मामले का खुलासा किया है, जिसमें ठगों के द्वारा हजारों ग्रामीणों से कलश के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी की गई थी।चार आरोपी ठगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, दो आरोपी फरार है। जिसकी पता साजी की जा रही है, पुलिस की जांच जारी है ठगी की रकम और भी बढ़ने की संभावना है।
जादुई कलश के नाम पर ग्रामीणों से लाखों की ठगी,,,,, विदेश में भी संपर्क, अपने तरीके का अजीबो गरीबों मामला

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment