भिलाई। 10 जनवरी, 2025, (सीजी संदेश) : राष्ट्रीय गुणवत्ता स्वास्थ्य सेवाओं की कैटेगरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई-3 ने 89.66 प्रतिशत अंक हासिल कर राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाएं के मापदंड में चयनित हो गया है राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के एनएचएम का प्रमाणिक पत्र जारी किया गया इस गुणवत्ता स्तर के प्राप्त होने पर विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का आकलन ओर मूल्यांकन डॉ. पार्थों प्रीतम गुहा बंगाल और डॉ. प्रेमानंद त्रिपाठी उड़ीसा ने दो दिवस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 में उपस्थित रहकर विभिन्न स्वरूपों में स्वास्थ्य सेवाओं का बारीकी से निरीक्षण किया गया जिसमें मातृत्व स्वास्थ्य,शिशु स्वास्थ्य, विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम, फार्मेसी, ड्रेसिंग,प्रसव ,आउट रीच प्रोग्राम, मरीजों का फीडबैक, विभाग के चिकित्सक ओर पैरामेडिकल स्टाफ का प्रशिक्षण, क्वालिटी, आचरण व्यवहार इत्यादि को देखा रिकार्ड रिपोर्ट ओर साफ सफाई रखने के साथ मरीजों को मिलने वाली सेवाओं के गुणवत्ता आयुष्मान कार्ड सेवाएं,ई महामारी समीक्षा,आर सी एच, कम्युनिटी आर्डिट , बायोमेडिकल वेस्ट, स्वास्थ्य सेवाओं में सूचना शिक्षा संचार की भूमिका का आकलन पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 को योग्य पाया है राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम एंव स्वास्थ्य सेवाएं गुणवत्ता में न्यूनतम 70 प्रतिशत होना चाहिए। बीईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज दानी खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ भुनेश्वर कठौतिया सेक्टर मेडिकल आफिसर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 डॉ. आदित्य नारायण शर्मा ने इस संस्था को गुणवत्तापूर्ण करने निर्देश दिए जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. भूमिका वर्मा व जिला कार्डिनेटर डॉ. रश्मि भौंसले डॉ. श्रीमती प्रितिका पंवार श्रीमती शोभिका गजपाल डॉ. नेहा राजपूत ने संस्था के हर क्षेत्र मे गुणवत्ता की तैयारियां कराने बी पीएम पूनम साहू ओर आर एम ए श्रीमती प्रज्ञा कुशवाहा ओर समस्त स्टाफ के साथ रिपोर्ट रिकॉर्ड अपडेट रखते हुए मूल्यांकन में सहयोग दिया राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम ओर आऊट रिच कार्यक्रम में बी ई ईटीओ सैय्यद असलम व श्रीमती आर विश्वास की टीम ने राष्ट्रीय टीकाकरण, कुष्ठ कार्यक्रम, मलेरिया, अंधत्व निवारण कार्यक्रम, आशा (मितानिन) कार्यक्रम, स्वास्थ्य शिविर, किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम, हाई रिस्क एएनसी सहित विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया है। प्रसव और प्रसूता को मिलने वाली सेवाओं में भी भूमिका उतम रहा मरीजों को योगा, काउंसलिंग, लाइन आफ ट्रिटमेंट ओर दवा वितरण ओर लैब जांच में विशेष रूप से सरहाना मिला है ज्ञात हो कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 को क्षेत्रीय विधायक डोमन लाल कोर्सेवाडा, महापौर निर्मल कौसरे , क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती प्रेमलता चंद्राकर सहित जन प्रतिनिधियों ओर निगम आयुक्त व कर्मचारियों का भी विशेष सहयोग प्राप्त हुआ है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ आदित्य नारायण शर्मा ने कहा कि भविष्य में भी विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाएंगे ओर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हमेशा हमारी पूरी टीम मिलकर कार्य करेंगे हमारे साथ हमारे सभी स्टाफ, आयुर्वेद चिकित्सक ओर स्टाफ, फील्ड की स्वास्थ्य संयोजिका व संयोजक मितानिन प्रेरकों ओर मितानिन साथियों सहित जनप्रतिनिधियों व मूल्यांकर्ताओ का स्वास्थ्य विभाग आभार व्यक्त करता है।



 
             
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
											 
                                 
                             
 
         
         
         
        