दुर्ग। 05 सितम्बर, 2025, (सीजी संदेश) : डिजिटल अरेस्ट के मामले में थाना नेवई पुलिस फरार सातवें आरोपी लाईक अहमद जो कि एक अन्य आई टी एक्ट मामलो मे जिला कारागार लखनाउ मे निरूध्दय था को न्यायालय से प्रोडक्टशन वारंट प्राप्त कर दुर्ग लाया गया। जहां से उसे ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। 06 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रकरण में अब तक कुल 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आवेदिका नम्रता चन्द्राकर के द्वारा थाना नेवई आकर आवेदन पेश किया कि 29 अप्रैल 2025 को मोबाईल नम्बर ######## के धारक द्वारा स्वयं को सीबीआई अधिकारी बताकर आवेदिका के पिता को विडियो काल कर उनके नाम का केनरा बैक का खाता को नरेश गोयल को बेचे हो जिसमें 02 करोड रू का मनी लाड्रिंग हुआ है बताकर उनका सहयोग करने कहकर सभी सदस्यों की संपत्ति की सारी जानकारी लेकर गिरफ्तारी का भय दिखाकर अलग अलग खातें व किस्तों में दिनांक 29 अप्रैल 2025 से 29 मई 2025 के मध्य 54,90,000 रू छलपूर्वक जमा कराकर ठगी करने के सबंध में पेश किया गया। आवेदन के अवलोकन पर आरोपीगण का कृत्य प्रथम दृष्टया धारा 318(4) BNS 67 (D)IT ACT का घटित करना पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान
आरोपीगण 1. राजेश विश्वकर्मा उर्फ राजू पेंटर निवासी शहीद भगत सिंह गली बहुखंडी मंत्री आवास के पीछे झोपड़पट्टी थाना हजरतगंज उ0प्र0,
2. दीपक गुप्ता निवासी शहीद भगत सिंह गली बहुखंडी मंत्री आवास के पीछे झोपड़पट्टी थाना हजरतगंज उ0प्र0,
3.कृष्ण कुमार गुप्ता निवासी वजीर हसन रोड रविदास नगर प्रमोदनी स्कूल के सामने लखनऊ उ0प्र0,
4. शुभम श्रीवास्तव निवासी त्रिवेणी नगर 03 60 फीट रोड लखनऊ पंडित जी गाय वाली गली उ0प्र0,
05. ऋषि केस जोशी निवासी प्रतीक आपार्टमेंट यशस्वी नगर बालकुंभ रोड ठाणे वेस्टप जिला ठाणे महाराष्ट्र्,
6. चंदन बालकरण सरोज निवासी टीकुजनी वाडी रोड सहयोग काम्लेक्स के पीछे कृष्णानगर मानपाडा थाना वेस्टा जिला ठाणे महाराष्ट्र को पूर्व मे गिरफ्तार किया जाकर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया था। प्रकरण मे फरार आरोपी लाईक अहमद निवासी जवाहर नगर मानिकपुर जिला गोण्डा हाल पता फुलबाग कालोनी खुर्सी रोड थाना गुलम्बा लखनउ उ0प्र0 का पता तलाश किये जाने पर सूचना मिला की उक्त फरार आरोपी थाना साइबर क्राईम लखनाउ के अप0क्र0 98/25 धारा 318 (4), 61(2),112(2)(B) BNS एवं धारा 66(C),66 (D) आई टी एक्ट तथा अन्या मामलो मे आरोपी जिला कारागार लखनाउ मे निरूध्दय है, उक्त आरोपी की थाना नेवई के अपराध मे संलिप्तता पाये जाने से न्यायालय से प्रोडक्टशन वारंट प्राप्त कर आरोपी लाईक अहमद को लखनउ उ0प्र0 से जिला दुर्ग छ0ग0 लाया गया उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया है।
1 अप0क्र0 : 156/2025
धारा : 318(4),3(5),338,336(3),340(2)BNS,67(D)IT ACT
नाम आरोपी:- लाईक अहमद निवासी जवाहर नगर मानिकपुर जिला गोण्डा हाल पता फुलबाग कालोनी खुर्सी रोड थाना गुलम्बा लखनऊ ।



 
             
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
											 
                                 
                             
 
         
         
         
        