भिलाई 23 जून 2025। गॉड ऑफ़ ऑनर से सम्मानित स्वर्गीय विद्या रतन भसीन की पुण्यतिथि पर मेगा स्वास्थ्य शिविर एवं समस्या का समाधान शिविर का आयोजन लोक भारती स्कूल के सामने गायत्री मंदिर प्रांगण रामनगर में लगाया गया। जहां शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के प्रशिक्षित डॉक्टरों द्वारा जनरल सर्जरी आंखों का इलाज कान नाक व गला, हड्डी रोग ,स्त्री रोग के170 मरीज का इलाज किया गया । आइडिया दुर्गा की टीम द्वारा डेढ़ सौ मरीजों का दंत परीक्षण एवं रुंगटा डेंटल कॉलेज द्वारा 85 दांत के मरीजों का मोबाइल वैन में चेकअप किया गया। अक्षय आयुर्वेद के डॉक्टर अशोक विश्वकर्मा एवं डॉक्टर अब साहू द्वारा चर्म रोग, सफेद वात रोग ,कमजोरी संधियों का दर्द का इलाज किया गया। एक्यूप्रेशर से संबंधित बीमारियों का इलाज डीआरडीओ शिरसाट एवं पंकज सिरसा द्वारा किया गया। शिविर में लगभग 500 लोगों ने आयुष्मान कार्ड ,राशन कार्ड ,जन्म प्रमाण पत्र ,मृत्यु प्रमाण पत्र, गुमास्ता ,लाइसेंस ,आधार कार्ड बनवाया गया । बच्चों के भविष्य के लिए करियर लॉन्चर सिविक सेंटर द्वारा जानकारी प्रदान की गई ।शिविर में एचएसआरपी नंबर प्लेट भी बनाया गया ।रामकृष्ण रायपुर द्वारा 92 लोगों ने रक्तदान किया ।रक्तदान करने वाले का सम्मान डॉक्टर रमन सिंह विधानसभा अध्यक्ष द्वारा किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने कहा श्री भसीन हमेशा हमारे प्रेरणा स्रोत रहे हैं, जब जब चुनाव लड़ा वह मेरे चुनाव संचालक के रूप में पूरा रेखदेखे करते थे। सांसद विजय बघेल ने कहा दाऊ जी की सेवा भाव की परंपरा को उनकी पुत्री दिव्या भसीन एवं उनके सहयोगी कार्यकर्ता आगे बढ़ा रहे हैं, जो सराहनी है ।विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने अपना स्मरण सुनते हुए कहा कि भसीन ऐसे विरले राजनेता थे जो हमेशा पार्टी को अपने जीवन में पहले स्थान पर रखते थे। उन्हें कभी ना टिकट की लालसा, ना पद की बस भाजपा की दी हुई जिम्मेदारी को निभाना चाहते थे। इस अवसर पर सैकड़ो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी भाजपा के पूर्व अध्यक्ष महेश वर्मा ने दी ।
भाजपा में दाऊ भसीन जैसे विरले राजनेता होते हैं : डॉक्टर रमन,,,,, पूर्व विधायक विद्यारत्न भसीन के पुण्यतिथि पर लगा मेगा कैंप ,,,,हजारों लोगों ने लिया लाभ

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment