राजस्थान, 17 नवंबर 2025।भारतीय सायकल पोलो महासंघ के संयुक्त सचिव श्री विनायक चन्नावार एवं एवं बी एस पी साइकिल पोलो क्लब के अध्यक्ष परविंदर सिंह ने ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 16 से 18 नवंबर तक जोधपुर के महाराजा गज सिंह पोलो मैदान में 19वीं पुरुष एवं 15वीं महिला फेडरेशन कप साइकिल पोलो प्रतियोगिता मैं छत्तीसगढ़ की दोनों पुरुष एवं महिला टीमों ने शानदार शुरुआत की ।छत्तीसगढ़ की महिला टीम जो विगत 15 वर्षों से लगातार चैंपियन रही है ने प्रथम दिन अपने प्रथम लीग मैच में आंध्र प्रदेशको 16कें मुकाबले शून्य गोलों से एक तरफा पराजित किया। आंध्र प्रदेश अंत तक एक भी गोल नहीं दाग सकी। अगले लीग मैच में दिल्ली को 9 के मुकाबले शून्य से पराजित किया। तथा अपने सेमी फाइनल मैच में केरल को 30 के मुकाबले शून्य गोल से पराजित कर फाइनल में पहुंची ।वहीं पुरुषों की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश को 11 के मुकाबले 8 गोलों से पराजित कर अपना दबदबा कायम रखा। अगले लीग मैच में मुकाबला टेरिटोरियल आर्मी से हुआ। जिसमें कड़े मुकाबले में 11 के मुकाबले में 9 गोल बनाकर दो गोलों से परास्त होकर संतुष्ट होना पड़ा। उसके बाद अगले लीग मैच में केरल से मुकाबला हुआ छत्तीसगढ़ टीम 13 गालों से विजयी होकर सेमीफाइनल पहुंची। उसमें छत्तीसगढ़ की टीम ने एक तरफ़ा 15 गोल दागे। केरल मात्र दो गोल ही बना पाई ।आयोजित हो रही इस फेडरेशन कप प्रतियोगिता में भारतवर्ष की शीर्ष 8 पुरुष एवं 8 महिला टीम भाग लें रहीं है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ की महिला टीम विगत 15 वर्ष से फेडरेशन कप विजेता रही है । कोच मैनेजर की भूमिका में देव प्रकाश वर्मा, शशांक देशमुख और अभिषेक शामिल थे
19वीं पुरुष एवं 15वीं महिला फेडरेशन कप साइकिल पोलो प्रतियोगिता : महिला टीम फाइनल में तो पुरुष टीम का सेमीफाइनल में प्रवेश
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



