दुर्ग, 2 सितम्बर 2025।श्री राधा कृष्ण मंदिर महेश कालोनी द्वारा संचालित शुद्ध भोजन श्री राम रसोई का नया केंद्र आज सेक्टर-4 दुर्गा मंदिर परिसर, बोरीया गेट परिवार में सांसद विजय बघेल ने पूजा-अर्चना के साथ विधिवत उद्घाटित किया।इस अवसर पर सांसद विजय बघेल के साथ चतुर्भुज राठी, कृष्ण कुमार, रामफल शर्मा, ललित मेक्सरियार, राजू फोफलिया, मनोज बाघेला, बाबू जैन, श्याम तिवारी, शरद राठी, सुखदेव राठी, मनोज अग्रवाल सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया।आयोजक चतुर्भुज राठी ने जानकारी दी कि राम रसोई की शुरुआत 15 जून से हुई थी।प्रारंभ में 6 केंद्रों से शुरू हुई यह सेवा अब 20 केंद्रों तक पहुँच चुकी है।
इनमें 12 दुर्ग, 4 राजनांदगांव, 2 गुंडरदेही, 1 भिलाई पावर हाउस और आज उद्घाटित सेक्टर-4 केंद्र शामिल है।अब तक लगभग 8 लाख लोग राम रसोई से भोजन ग्रहण कर चुके हैं।
प्रतिदिन औसतन 3500 लोगों का भोजन तैयार होता है।टिफिन सुविधा भी उपलब्ध है, जिसके लिए मात्र 10 रुपये अतिरिक्त शुल्क लिया जाता है।
यहां हर व्यक्ति भगवान का प्रसाद समझकर चप्पल उतारकर भोजन करता है।सांसद विजय बघेल ने स्वयं भोजन परोसते हुए भी भोजन ग्रहण किया और कहा “जन सेवा की यह पवित्र पहल पुण्य भूमि से प्रारंभ हुई है। मुफ्त भोजन की कद्र नहीं होती, इसलिए 20 रुपये में भरपेट शुद्ध भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसे भगवान राम का प्रसाद मानकर ग्रहण करना चाहिए। इस सेवा कार्य को अल्प समय में व्यापक स्तर पर संचालित करने वाली पूरी टीम बधाई की पात्र है।
इस अवसर पर करुणा निधि, वर्षा मुदलियार, पार्वती साहू, कोमल जांगड़े, जानकी टंडन, आशा मुदलियार, आकाश कुमार, बबली भैय्या, बहादुर लाल, मनजीत सिंह, आजुराम देवांगन, उज्ज्वल दत्ता, अंबादास गोडेगे, राजेश चौधरी, राजुराम जैनिक राव, प्रसाद यादव, मोहम्मद साजिद, राजेंद्र वर्मा, ईश्वरी नेताम, वंश बहादुर, राजकुमार, सुरेंद्र वर्मा, अंजय दुबे, आशीष चौधरी, नर्सिंग भूतड़ा, शकुंतला राव सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
सेक्टर 4 में राम रसोई का नया केंद्र : भगवान का प्रसाद मानकर करें भोजन सांसद विजय बघेल

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment