भिलाई। 07 जून, 2023, (सीजी संदेश) : पुलिस ने सुपेला थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर इलाके से अलग अलग बैठ कर हार जीत का दांव लगा रहे कुल 10 जुआरियों को छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 (2) के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपियों से जुआ में लगी रकम लगभग 67 हजार रुपये और ताश की पत्तियां जब्त की गयी हैं। ज्ञात हो कि इन दिनों क्षेत्र में जुआ, सट्टा एवं चोरी की घटनाएं बढ़ गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार से सुपेला थानांतर्गत अंतर्गत रामनगर इलाके छापामार कार्यवाही करते हुए अलग अलग बैठ कर हार जीत का दांव लगा रहे आरोपी जय शंकर सिंह (30 वर्ष) निवासी राजीव नगर के फड़ से 6000 रुपए और पास से 400 रुपए, गजेंद्र साव (26 वर्ष) निवासी राजीव नगर के फड़ से 6 हजार 200 रुपए और पास से 300 रुपए, ईश्वर कुमार साहू (28 वर्ष) निवासी राजीव नगर के फड़ से 5 हजार 800 रुपए और पास से 200 रुपए, रवि साव ( 26 वर्ष) निवासी रावण भांठा हनुमान चौक पुरानी बस्ती थाना सुपेला के फड़ से 5 हजार 200 रुपए और पास से 300 रुपए, सौरभ सिंह (23 वर्ष) निवासी हाउसिंग बोर्ड 32 एकड मकान नं. 302 बिजली आफिस के पास जामुल के फड़ से 6500 रुपए और पास से 200 रुपए, अमित कुमार (27 वर्ष) निवासी राजीव नगर के फड़ से 6 हजार 600 रुपए और पास से 300 रुपए, विकास साव (23 वर्ष) निवासी सेंट जान स्कूल हनुमान मंदिर के पास राम नगर के फड़ से 6 हजार 500 रुपए और जेब में रखे 200 रुपए, सोनू साव (29 वर्ष) निवासी राजीव नगर के फड़ से 7 हजार रुपए और पास से 200 रुपए, शिव शंकर सिंह (30 वर्ष) निवासी राजीव नगर के फड़ से 7 हजार 200 रुपए और पास से 300 रुपए, रवि सिंह (24 वर्ष) निवासी के एच मेमोरियल स्कूल के पास जय अम्बे शोरुम जामुल, कुल 10 जुआरियों को पकड़ा गया है। उनके विरुद्ध छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 (2) के तहत कार्रवाई की गई हैं
।