भिलाई। 16 अगस्त, 2025, (सीजी संदेश) : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर पालिका निगम भिलाई के राजस्व विभाग के प्रभारी सीजू एंथोनी द्वारा 32 बंगला स्थित प्राथमिक शाला, श्रीराम चौक हुडको, सियान सदन मिलन चौक हुडको, नेताजी सुभाष पार्क, मिलन चौक हुडको शहीद कौशल यादव स्मारक स्थल, सेक्टर नाइन अस्पताल काफी हाऊस के सामने आटो एवं टेम्पो स्टैंड आदि स्थानों पर ध्वजारोहण किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से जावेद खान, ललन मिश्रा, अरूण अग्रवाल, आर बी के राव, दानेशवरी साहु, रवि साहु रामबचन यादव, ललिता साहु, कुंती साहु, गंगा सिन्हा, निर्मला सिन्हा, नेमिचंद शर्मा, अरूण ठवकर, बी एल मालवीय, पी श्रिनिवास,सी अनिल,शशि कला यादव,शेख अकरम, गोविंद अग्रवाल, धु्रव प्रसाद,इजरायल अहमद,सुरेश दीप,अभिषेक यादव,अनिस मंढरिया,अनमोल आनन्द ,दिपांकर दास, टी जे नायडू,नाजिम अली शाह, विजय मंढरिया,पी के श्रीवास्तव, सुकुन विश्वास, डा नायक, अशोक त्रिपाठी, के सुरेश आदि उपस्थित थे।



 
             
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
											 
                                 
                             
 
         
         
         
        