भिलाई। 22अप्रैल, 2025, (सीजी संदेश) : चन्द्रमणि नगर कैम्प 1 तीन दर्शन मंदिर के पास भिलाई मे डा.बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर का 134वां जयंती समारोह विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम, गायन, नृत्य, रंगोली, भाषण व खेल प्रतियोगिता के साथ हर्ष और उल्लास के वातावरण मे विभिन्न सामाजिक प्रतिनिधियो की उपस्थिति मे संपन्न हुआ।
समारोह के प्रारंभ मे डा.बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर के तैलचित्र पर अतिथियो द्वारा माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किये गये। समारोह को संबोधित करते हुए क्षेत्र की पार्षद श्रीमती लक्ष्मी साहू ने कहा कि डा.बाबासाहेब आम्बेडकर ने संविधान के अनुच्छेद 340 मे पिछड़ा वर्ग को आरक्षण प्रदान कर उनके सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त किया। डा. आम्बेडकर प्रतिमा प्रबंध समिति पावरहाउस के अध्यक्ष सुनील रामटेके ने कहा कि कैम्प क्षेत्र सहित भिलाई दुर्ग व अन्य जिलो मे आम्बेडकर मिशन को आगे बढ़ाने मे रिपाई व सामाजिक नेता दिवंगत हरिश्चन्द्र रामटेके के योगदान को बौद्ध समाज कभी भूला नही सकता। दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष अनिल मेश्राम ने कहा कि भारत की श्रम नीति, अर्थ नीति, राजस्व नीति, रक्षा नीति, विदेश नीति सहित देश के पिछड़ो, दलितो, आदिवासियो और अल्पसंख्यको के समग्र विकास व वैश्विक स्तर पर भारत को प्रत्येक क्षेत्र मे स्थापित व मजबूती प्रदान कराने मे डा.बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर द्वारा रचित संविधान का अहम योगदान है, जिसे आज पूरी दुनिया महसूस भी कर रही है। समिति की अध्यक्ष अनिता मेश्राम ने कहा कि चन्द्रमणि बुद्ध विहार जनकल्याण विकास समिति द्वारा कैम्प क्षेत्र मे बौद्ध धम्म का प्रचार-प्रसार और डा.बाबासाहेब आम्बेडकर के विचारो को, उनके संवैधानिक उद्देश्यो को फैलाने का कार्य किया जा रहा है। विशेष रूप से उपस्थित पटवारी संघ के महासचिव राजेश बंजारी, रविदास समाज के उपाध्यक्ष बालाराम कोलते, दलित पैंथर नेता अनिल गजभिये, दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया भिलाई शाखा की अध्यक्ष वर्षा बागड़े, मंडल अध्यक्ष तरुण सिंग, समाज सेवी अमित शर्मा, समाज सेवी सज्जाद हुसैन आदि ने भी डा.बाबासाहेब आम्बेडकर के त्याग समर्पण और देश के प्रति उनके अनमोल योगदान को अतुलनीय बताया। कार्यक्रम के अंत मे विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओ को अतिथियो द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए और सामूहिक स्वरुचि भोज का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन समिति के कोषाध्यक्ष गौतम खोब्रागड़े ने और आभार प्रदर्शन सचिव संगीता पटेल ने किया। समारोह मे निशा खोब्रागड़े, सुरेखा शेंडे, पूर्णिमा मेश्राम सहित विभिन्न समाज के पदाधिकारीगण और सदस्यगण भारी संख्या मे उपस्थित थे।