भिलाई 20 जनवरी 2023। भिलाई इस्पात संयंत्र में ठेका को लेकर घालमेल किया जा है। एक ठेका कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए निविदा के शर्तों का उल्लंघन किया गया है। इसकी शिकायत भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक एवं सतर्कता अधिकारी से की गई है। कांटेक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष सीजू एंथोनी एवं पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा ने बकायदा एक पत्र लिखकर अधिकारियों को कार्रवाई करने की मांग की है। श्री एंथोनी का कहना है कि ठेका कार्य की निविदा दिनांक 13.10.2022 को भरी गयी थी, आवश्यक प्रक्रियाओं के पश्चात् पात्र निविदा कर्ताओं के मध्य दिनांक 27.12.2022 को ऑनलाईन रिवरी ऑक्सन की प्रक्रिया द्वारा कार्य मूल्य का निर्धारण किया गया है।ऑक्सन प्रक्रिया में पात्र फर्म उमा कन्सट्रक्शन द्वारा ईस्टीनेट से लगभग 300% कम बोली लगाकर टैंडर प्राप्त कर लिया गया है।भिलाई स्टील प्लांट में निर्धारित व्यवस्था के अनुसार न्यूनतम बोली में 10% के ऊपर की राशि की बैंक गारंटी (PBG) मांगी जाती है।फर्म उमा कन्स्ट्रक्शन द्वारा ठेका आवंटन के पूर्व 10% के ऊपर की शेष राशि की बैंक गारंटी जमा करने की सहमति दी गयी। बैंक गरंटी जमा करने से इनकार कर दिया गया।फर्म उमा कन्सट्रक्शन, बाहर की फर्म है जिसने भिलाई स्टील प्लांट में पहले कभी कोई कार्य नहीं किया है तथा वर्तमान में भी वर्तमान में कोई कार्य कर रही है। फर्म ने कोई धरोहर राशि भिलाई स्टील प्लांट के पास जमा नहीं है, ऐसी फर्म को बैंक गारंटी माफ कर ठेका प्रकोष्ठ एवं वायर राड मिल विभाग भिलाई स्टील प्लांट द्वारा निविदा के नियम एवं शर्तों को ताक पर रख कर कार्य आवंटन करने की प्रक्रिया की जा रही है। अन्य ठेका कार्यों में भी टैंडर प्रक्रिया में भाग लेने दिया जा रहा। ऐसे फर्म पर तत्काल उचित कार्यवाही की जानी चाहिए, उमा कन्सट्रक्शन द्वारा बैंक गारंटी जमा करने की सहमति देने के बाद इंकार कर दिया गया है। अध्यक्ष ने बताया कि फर्म उमा कन्सट्रक्शन द्वारा पात्रता के लिए जमा किये गए दस्तावेजों की उचित जाँच नहीं की गयी तथा जहां से उसे वर्क आर्डर जारी किये गए थे वहाँ से पुष्टि किये बिना ठेका प्रकोष्ठ द्वारा उसे पात्र कर दिया गया है। श्री एंथोनी ने बताया कि संज्ञान में यह आया है कि बाहर की फर्मों द्वारा फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से भिलाई इस्पात संयंत्र में ठेके हासिल किये जा रहे हैं। ऐसे फर्म पर सतर्कता विभाग द्वारा दिशानिर्देश जारी किये जाने चाहिए। भिलाई इस्पात संयंत्र के बाहर के जो भी वर्क आर्डर जमा किये जाते हैं उनकी उचित जाँच एवं पुष्टि किये बिना बाहरी फर्मों को पात्र न किया जाये। इसकी प्रतिलिपि निदेशक प्रभारी, कार्यपालक निदेशक वर्क्स और मुख्य महाप्रबंधक ठेका प्रकोष्ठ भिलाई इस्पात संयंत्र को भेजा गया है।