भिलाई 11 जून 2024। भिलाई इस्पात मजदूर संघ यूनियन के महामन्त्री चन्ना केशवलू के नेतृत्व में भिलाई इस्पात मजदूर संघ के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य महाप्रबंधक नगर सेवाए विभाग के साथ बैठक में टाउनशिप की मुख्य मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में टाउनशिप के आवास में अवैध कब्जा रोकने हेतु संयंत्र कर्मचारियों को एक से अधिक आवास बिना कैटेगरी-बंधन के आवंटन किया जाये एवं NQ1&NQ2 type मकानों को दो की जगह तीन क्वार्टर एक साथ एलाटमेंट की सुविधा किया जाये | टाउनशिप के सभी चौक चौराहों पर अवैध कब्जा हटाया जाये एवं चौक को छोटा किया जाये | बारिश के पूर्व सभी सेक्टर एवं सेन्ट्रल एवन्यू, फोरेस्ट एवन्यू तथा गैरेज रोड में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था की जाये | टाउनशिप में बिजली सप्लाई लोड को पूर्ण करने हेतु नया सबस्टेशन बनाए जाये | एवं आवश्यकता के अनुसार थ्रीफेस कनेक्सन दिया जाये | सेक्टर-6 श्रमशक्ति सदन को अवैध कब्जा से मुक्त कराया जाये एवं उसे मंगल भवन बनाकर दिया जाये | अधिकारियों के बड़े आवास जिन्हें अधिकारी आबंटन नहीं करवा रहे हैं, उन्हें कर्मचारियों को वरीयता के आधार पर एलाट किया जाये | टाउनशिप के सभी मकानों के बैक-लेन की सफाई नियमित करवाई जाए एवं गटर चेंबर में ढक्कन लगवाया जाये | टाउनशिप के सड़कों में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं | उन सभी सड़कों का नियमित मेंटेनेंस किया जाए | सेक्टर-7 में नाले की सफाई पिछले 25 वर्षों से नहीं हुई है जिसके कारण सड़क 22 एवं क्रॉस स्ट्रीट-7 में बरसात के मौसम में घर के अंदर पानी घुस जाता है, जिसके कारण सांप घर में घुसने की शिकायत बढ़ती जा रही है नालियों की सफाई बारिस के पहले किया जाये | टाउनशिप में गाय भैंसों का धर-पकड़ चालू किया जाये | सेक्टर-6 ई मार्केट के सामने मछली मार्केट रोड पर लगाया जा रहा है, उस पर नियंत्रण कर पीछे किया जाये | ई मार्केट हास्पिटल के सामने रोड पर एम.जी.एम स्कूल तक अवैध रूप से रोड को कब्जा कर दूकान लगाईं जा रही है, उन पर नियंत्रण किया जाये | सभी कर्मचारियों को बिना बाध्यता के NQ-5 तक के मकान आबंटित किया जाये | जंहा भी रोड का मरम्मत किया जा रहा है | रिपेयर कार्य के बाद रेत को वंहा से हटाया जाये | सभी चौक चौराहों पर CCTV कैमरा लगाया जाये | प्रबंधन ने सभी पहलुओ पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया ।बैठक में मुख्य रूप से मुख्य महाप्रबंधक श्री जितेन्द्र कुमार सपकाले, महाप्रबंधक श्री विष्णु पाठक, श्री आर.के.गर्ग, श्री डी.सी.चंद्रकार, श्री सरोज झा, श्री यशवंत साहू, श्री अनिल सिंह एवं श्री कमरुद्दीन इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री चन्ना केश्वलू, उपाध्यक्ष डिल्ली राव, संयुक्त महामंत्री वशिष्ठ वर्मा,प्रदीप पाल, जोगिन्दर कुमार, गौरव कुमार,सचिव वेंकट रमैय्या, संजय कुमार साकुरे, पूरन लाल साहू उपास्तिथ थे ।
टाउनशिप में विशेष सुविधाओं को लेकर भिलाई इस्पात मजदूर संघ यूनियन की अहम बैठक,,,, चौक चौराहे कैमरे से होंगे लेस : चिन्ना
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment