भिलाई। 12 जून, 2025, (सीजी संदेश) : भिलाई इस्पात मजदूर संघ (BMS) के प्रतिनिधियों ने आज महामन्त्री चन्ना केशवलू के नेतृत्व में भिलाई स्टील प्लांट के सीजीएम (CGM) तीर्थंकर दस्तीदार और जीएम इंचार्ज (GM) सप्तऋषि सेन गुप्ता एवं पर्सनल से सम्बंधित अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की। इस बैठक में श्रमिकों से जुड़े कई गंभीर मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की, जिससे मजदूर हितों की रक्षा और कार्यस्थल की परिस्थितियों में सुधार सुनिश्चित किया जा सके।
बैठक में ARO (Authorised Referral Officer) से जुड़े मेडिकल पास प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने की मांग प्रमुख रही। मजदूरों को समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो, इस पर जोर दिया गया। रेल मिल और RTS (Rail Transportation Services) से जुड़े सुरक्षा उपायों, रेस्ट रूम व टॉयलेट की मूलभूत सुविधाओं की स्थिति, तथा वर्किंग कंडीशंस को बेहतर बनाने की आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा हुई। इसके अलावा, ठेका मजदूरों के वेतन भुगतान से जुड़ी समस्याओं को भी प्रमुखता से उठाया गया। बीएमएस ने प्रबंधन को बताया कि कई ठेका श्रमिकों को समय पर Awa (Advance Wage Amount) नहीं मिल रही, जिससे उन्हें आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।।हाउसकीपिंग विभाग में कार्यरत कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों – जैसे कर्मचारियों की संख्या, काम का दबाव और कार्यस्थल की स्वच्छता – पर भी विचार-विमर्श हुआ।।बीएमएस ने प्रबंधन से मांग किया कि सभी मुद्दों का जल्द समाधान किया जाए ताकि कर्मचारियों को सुरक्षित, स्वस्थ और सम्मानजनक कार्य वातावरण मिल सके।मुख्य महाप्रबंधक ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द सभी कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों को हल किया जाएगा ।बैठक में संघ की ओर से उपाध्यक्ष आई पी मिश्रा,जगजीत सिंह,संयुक्त महामन्त्री वशिष्ठ वर्मा,प्रदीप पाल, जोगिंदर कुमार,राजीव सिंह,सुधाकर वानखेड़े,सुरेंद्र गजभिये उपस्थित थे ।
भिलाई इस्पात मजदूर संघ और बीएसपी रेल मिल के मुख्य महाप्रबंधक एवं सम्बन्धित अधिकारियों के मध्य हुई महत्वपूर्ण बैठक, श्रमिकों से जुड़े कई गंभीर मुद्दों पर विस्तार से की गई चर्चा
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



