भिलाई। 02 नवम्बर, 2024, (सीजी संदेश) : आदिवासी गोड समाज भिलाई -3 के अंतर्गत ईशर गौरा विवाह उत्सव समिति के मार्गदर्शन में गौरी गौरा पूजन विधि विधान के साथ संपन्न हुआ। गौरी गौरा विवाह उत्सव जो कि पिछले लगातार 5 दिनों से फूल कुचरना से आरंभ होकर शुरू किया गया था जो कि आज अंतिम दिवस समापन का कार्यक्रम बड़े ही उत्साह एवं उमंग से संपन्न हुआ। आदिवासी गोड समाज भिलाई-3 के अध्यक्ष के अध्यक्ष कैलाश ध्रुव ने बताया कि यह कार्यक्रम आरंभ की तिथि से प्रातः 5:00 बजे ही शुरू हो जाता था, जिसमें आदिवासी समाज के साथ साथ अन्य समाज के लोग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे और समाज के सभी लोगों का सहयोग प्राप्त हुआ। समाज के ही संजू नेताम ने कहा कि यह पर्व केवल समुदाय विशेष का न होकर पूरे ग्राम वासी इसे पर्व को मनाते है।सभी समाज के लोगों के सहयोग से मिलजुल कर बहुत ही अच्छे ढंग से मनाया जाता है, जो की सामाजिक समरसता का अनूठा मिशाल है। इस शुभ अवसर पर देवी सिंह मण्डावी, भैय्यालाल, प्रयागराज ठाकुर, फागु छेदइय्या, नागेश्वर छेदइय्या, लल्ला मंडावी, मंगलू, कृष्णा ठाकुर, पूर्व पार्षद तुलसी मरकाम,प्रेमलता चंद्राकर पार्षद महिला प्रभारी श्रीमती सत्यभामा, कमलेश नेताम, संगीता, अनीता, पार्वती, प्रेमिन, फूल सिंग, सेवक राम, विदेशी ठाकुर, धर्मेद्र, देव सिंग, श्याम सिंग, बिशोहा, पूरन लाल ईस्वर ठाकुर सोहद्री, छबिलाल भिखम सहित समाज के सामाजिक पदाधिकारी एवं विशेष सहयोगी के रूप में समाज सेवी रामकुमार साहू, रामचरण यादव, रामजी साहू, ईश्वर वर्मा, दाऊ वर्मा, ओंकार साहू,सत्येंद्र वर्मा, सुनील वर्मा, दशहरा समिति के अध्यक्ष दीपक देवांगन,राकेश जोशी, धनेश साहू सहित नागरिक गण उपस्थित थे।