भिलाई 21 दिसंबर 2024। अवैध शराब को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 300 पाव देसी प्लेन, एक स्कूटी सहित आरोपी को रंगे हाथों धर दबोचा है। सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी निर्देशन में अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरूद्ध प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है। रात्रि टाउन पेट्रोलिंग एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति अपनी स्कुटी क्र0-सीजी-07 सी.ई 3363 से आ रहा था। जिसे रोककर चेक किया गया जो स्कुटी में पीले रंग की बोरी में 300 पौव्वा देशी प्लेन मदिरा रखा था। आरोपी हेमंत कुमार साहू पिता स्व0 अशोक कुमार साहू उम्र 28 वर्ष साकिन अर्जुन नगर रीता देवी का किराये का मकान वैशाली नगर का निवासी है । आरोपी के स्कुटी में रखे 300 पौव्वा देशी मदिरा किमती 27000/आंकी गई , बिक्री रकम 4000/- रूप्ये, एक स्कुटी क्र0-सीजी-07 सी.ई 3363 किमती 60000/- रूप्ये एवं एक नग ओप्पो कम्पनी का मोबाईल किमती 2000लगभग 93000/- जप्त कर लिया गया है। आरोपी का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से थाना वैशाली नगर में अप0क्र0-264/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी हेमंत कुमार साहू पिता स्व0 अशोक कुमार साहू उम्र 28 वर्ष साकिन अर्जुन नगर रीता देवी का किराये का मकान वैशाली नगर को विधिवत गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना वैशाली नगर पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।
अवैध शराब बेचने वाला कोचिया पकड़ा,,,, एक बोरी रखा था देसी शराब
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment